Saturday 8 September 2012

चुन्नू कॉमिक्स /दिवाकर चित्रकथा /मेघदूत (नूतन कॉमिक्स)

चुन्नू कॉमिक्स /दिवाकर चित्रकथा /मेघदूत (नूतन कॉमिक्स)



Chunnu Comics (चुन्नू कॉमिक्स )
बात करेंगे - चुन्नू कॉमिक्स की.

सामान्य जानकारी
चुन्नू कॉमिक्स, धीरज पॉकेट बुक्स का कॉमिक्स डिविजन था. मेरी जानकारी में यह फ़रवरी 1993 में प्रारंभ हुयी थी और केवल 1993 में ही केवल कुछ महीनों तक ही चल सकी थी. वैसे भी चुन्नू कॉमिक्स में कुछ ख़ास नयी कॉमिक्स प्रकाशित नहीं हुयी थी. इसमें कॉमिक्स के सुनहरे दौर में प्रकाशित प्रभात चित्रकथा की कुछ कॉमिक्स का पुनः प्रकाशन बस हुआ था. चूँकि प्रभात कॉमिक्स अपने शुरूआती दौर के पश्चात कम ही लोकप्रिय था, इसलिए इसके पुनः प्रकाशित चित्रकथाओं से कुछ उम्मीद करना व्यर्थ था, और आशंका के अनुरूप यह प्रयास जल्द ही बंद हो गया.

प्रकाशित कॉमिक्स व चरित्र
और अभी तक उपलब्ध जानकारियों के अनुसार इसके केवल छः या सात सेट ही प्रकाशित हुए थे, जिसमे से प्रत्येक सेट में ८ कॉमिक्स हुआ करती थी. इस हिसाब से चुन्नू कॉमिक्स में लगभग 50 + कॉमिक्स प्रकाशित हुए थे. पहले ५ सेट की प्रकाशित कॉमिक्स की लिस्ट मेरे पास है. इसके बाद की कुछ कॉमिक्स है पर अन्य की लिस्ट नहीं हैं.
चुन्नू कॉमिक्स में प्रकाशित चरित्र -
- लाल बुझक्कड़
- अटकल-पटकल
- जैक्सन
- महाबली भूचाल
- भरत-शरत
- टाईगर
- मिस्टर एक्स
अन्य कॉमिक्स MISC. या विविध प्रकार के थे.

प्रथम सेट
लाल बुझक्कड़ और इच्छाधारी सांप (लाल बुझक्कड़)
जानवर और जासूस (भारत-शरत)
मूर्ख विद्वान
अटकल पटकल और हाय मुसीबत (अटकल-पटकल)
राजद्रोही
बन्दर बना राजकुमार
रायगढ़ का किला
जैक्सन और काला चीता

द्वितीय सेट
तोंदू-भोंदू और वैद्य धूनीराम
लाल बुझक्कड़ - इन्द्रलोक में (लाल बुझक्कड़)
नौ करोड़ के व्यापारी
वैशाली की राजकुमारी
लाल बुझक्कड़ और डंडे का कमाल (लाल बुझक्कड़)
कोहेनूर
अंधेर नगरी
ड्राक्युला की वापसी

तृतीय सेट
भूचाल और सूरज के उपासक (महाबली भूचाल )
लाल बुझक्कड़ का गधा (लाल बुझक्कड़)
टाईगर और वैज्ञानिक की हत्या (टाईगर)
पांचवा चोर
नकली चेहरा
लालच का फल
खौफनाक दीवाली
षड़यंत्र का अंत

चतुर्थ सेट
भूचाल और चन्दन के लूटेरे (महाबली भूचाल)
लाल बुझक्कड़ और बेताल (लाल बुझक्कड़)
टाईगर और तीसरी आँख (टाईगर)
विद्रोही जागीरदार
एक से बढ़कर एक
इनाम पचास हजार का
मूर्ख कौन
परोपकार का फल

पंचम सेट
मिस्टर एक्स और डॉक्टर जेड (मिस्टर एक्स)
लाल बुझक्कड़ और चोरों का सरदार (लाल बुझक्कड़)
टाईगर और किराए के हत्यारे (टाईगर)
भगोड़ा राजा
सच्चा दुश्मन
बुरे का अंजाम बुरा
मोम के पुतले
वर की खोज

अन्य सेट के कॉमिक्स
लाल बुझक्कड़ और राज षड़यंत्र (लाल बुझक्कड़)
राजकुमारी की परीक्षा
छड़ी वाला राक्षस
टाईगर और आँख का इंतकाम (टाईगर)

For More Info...click below

http://theiceproject.blogspot.in/search/label/CHUNNU%20COMICS

_______________________________________________________________________________



DIWAKAR CHITRAKATHA (दिवाकर चित्रकथा)

दिवाकर चित्रकथा, जैन धर्मावलम्बियों के द्वारा स्थापित दिवाकर प्रकाशन की कॉमिक्स के क्षेत्र में यात्रा थी. आकर्षक चित्रों और बेहतरीन प्रस्तुति के साथ जैन साहित्य की श्रेष्ठ कहानियों का प्रकाशन इन चित्रकथाओं के रूप में किया गया था. चित्रकथाओं की प्रस्तुति मनोज चित्र कथा या अमर चित्र कथा की तरह बहुत ही शानदार थी.

दिवाकर चित्रकथा के सम्पादक के स्वयं के शब्दों में -
"जैन साहित्य में संसार की श्रेष्ठ कहानियों का अक्षय भण्डार भरा है. नीति, उपदेश, वैराग्य, बुद्धिचातुर्य, वीरता, साहस, मैत्री, सरलता, क्षमाशीलता आदि विषयों पर लिखी गई हजारों सुन्दर, शिक्षाप्रद, रोचक कहानियों में से चुन-चुनकर सरल भाषा शैली में भावपूर्ण रंगीन चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने का एक छोटा सा प्रयास हमने प्रारंभ किया है.

इन चित्रकथाओं के माध्यम से आपका मनोरंजन तो होगा ही, साथ ही जैन इतिहास, संस्कृति, धर्म, दर्शन और जैन जीवन मूल्यों से भी आपका सीधा संपर्क होगा."

दिवाकर चित्रकथा ने अपने आकर्षक चित्रकथाओं के माध्यम से जैन धर्मावलम्बियों के मध्य असीम लोकप्रियता हासिल की. और यही कारण था की एक समृद्ध पाठक-वर्ग के चलते इसने बहुत लम्बे समय तक प्रकाशन जारी रखा.

भाषा / फ़ॉर्मेट / प्रकाशन आवृत्ति -
दिवाकर चित्रकथाओं का प्रकाशन आगरा से दिवाकर प्रकाशन के द्वारा हिंदी, अंग्रेजी तथा कुछ अन्य भाषाओँ में किया जाता था (एक गुजरती में मैंने देखी है) भाषा में किया जाता था.
इन चित्रकथाओं का फ़ॉर्मेट बड़े आकार में 32 पृष्ठों के रूप में प्रस्तुत था. तथा प्रतियों का मूल्य प्रति अंक १७/- से २०/- रुपये निर्धारित किया गया था.
एक वर्ष में इनकी 11 चित्रकथाएं प्रकाशित होती थी.

ज्ञात अंक -
मेरी जानकारी में अभी तक कुल 34 चित्रकथाएं हैं - उनके नाम नीचे दे रहा हूँ.

क्षमादान
भगवान ऋषभदेव
णमोकार मंत्र के चमत्कार
चितामणि पार्श्वनाथ
भगवान महावीर की बोध कथाएँ
बुद्धि निधान - अभय कुमार
शांति अवतार शांतिनाथ
किस्मत का धनी धन्ना
करुणा निधन भगवान महावीर (भाग I )
करुणा निधन भगवान महावीर (भाग II )
राजकुमारी चंदनबाला
सिद्ध चक्र का चमत्कार
सती मदनरेखा
युवाजोगी जम्बू कुमार
मेघकुमार की आत्म-कथा
बिम्बिसार श्रेणिक
महासती अंजना
चक्रवर्ती सम्राट भरत
भगवान मल्लीनाथ
ब्रम्हदत्त चक्रवर्ती
महासती अंजना सुंदरी
विचित्र दुश्मनी
भगवान अरिष्टनेमि और श्रीकृष्ण
मृत्यु पर विजय
आचार्य हेमचन्द्र और सम्राट कुमार पाल
अहिंसा का चमत्कार
महायोगी स्थूल भद्र
अर्जुन माली - दुरात्मा से बना महात्मा
पिंजरे का पंछी
चन्द्रगुप्त और चाणक्य
भक्तामर की चमत्कारी कहानियाँ
महासती सुभद्रा
असली खजाना
महासती सुलसा

________________________________________________________________________________


MEGHDOOT (NUTAN COMICS)

Meghdoot was one of the most popularly known characters of Nutan Comics (earlier printed as Nutan Chitra Katha), a comics initiative by Nutan Pocket Books.

Inspired from Flash Gordon, Meghdoot's character is described as a space traveler; who continues his journeys in outer space to various planets and civilizations in order to bring peace and harmony to the entire universe.

Meghdoot along with his crew makes his journey through the universe in his ship called 'Ship 000'.

The initial stories of this well-received character were written by Mr. Parashuram Sharma (the name behind various successful characters of Indian comics like Nagraj, Angara etc). Later many of the stories were scripted by Mr. yogesh Mitthal.

The covers of many of his comics can be accessed from the album created by Sagar Rana Bro.

There are a vast number of comics published of this vintage characters.

Below is a list of his 25+ known issues -

मेघदूत और ठंडा सूरज
मेघदूत और तिकोने मानव
मेघदूत और अंतरिक्ष की गंगा
मेघदूत और सुपरमैन
मेघदूत और मकोटा की मौत
मेघदूत और तन्त्रलोक का तांडव
मेघदूत और बौनों के ग्रह में
मेघदूत और अंतरिक्ष का शिकारी
मेघदूत और जलता नक्षत्र
मेघदूत और अंतरिक्ष के डाकू
मेघदूत और अंतरिक्ष का रावण
मेघदूत और किलर मैन
मेघदूत और मटके का कैदी
मेघदूत और सूरज के टुकड़े
मेघदूत और आजादी के मतवाले
मेघदूत और टूटता सूरज
मेघदूत और चौथाई सूरज का नर्क
मेघदूत और काले सितारे
मेघदूत और मेघमाया
मेघदूत और ग्रहों का हत्यारा
मेघदूत और मंगल की ज्वाला
मेघदूत और मकोटा का हमला
मेघदूत और जहरीला आतंक
मेघदूत और आकाशगंगा के लुटेरे
मेघदूत और ग्रह का शैतान मेघदूत और तबाही का देवता

No comments:

Post a Comment