Sunday, 19 May 2013

Indian Comics Fandom (Vol. 6) Published!

Namastey! Presenting Indian Comics Fandom (Volume 6). I would like to thank all the readers and Indian Comic Fans for their continuous support from the first issue of ICF last year. 



This issue of ICF covers - 

1. News articles, updates on independent comic scene.
2. Articles, Updates from Manta Ray Comics, Vimanika Comics,
3. Holy Cow Entertainment, Amar Chitra Katha, Yali Dream Creations, Raj Comics, Tricolor Books, Fenil Comics, Comix.India, Yomics, Himalayan Comics.
4. Fan Fic : Sukda Abs (Gamraj) by Karan Virk.
5. EXCLUSIVE!!! Interview with Mr. Nitin Mishra by Nishant Parashar.
6. Memories Section with old comic issues, excerpts from magazines.
Cover Pic – Mr. Mayank Sharma and Legendary artist Late Jitendra Bedi ji (Raj Comics Janoon Mela, June 2008)

Available Following Websites -

*) – Readwhere : http://www.readwhere.com/publication/4108/indian-comics-fandom-vol-6
*) – ISSUU : http://issuu.com/mohit-trendy-baba/docs/indian_comics_fandom__vol._6_
*) – Minus : http://trendybaba.minus.com/lJXWm2OY7OvEo
*) – Mediafire : http://www.mediafire.com/view/?2bg66cdd2xa0vi2
*) – 4Shared : http://www.4shared.com/office/RZmcibtC/Indian_Comics_Fandom__Vol_6_.html
*) – PDF Archive : http://www.pdf-archive.com/2013/05/18/indian-comics-fandom-vol-6/

Also available on Smashwords, Pothi and allied networks.


- Mohit Sharma (Trendster / Trendy Baba)

Sunday, 5 May 2013

एक नज़र, फेनिल कॉमिक्स का अब तक का सफ़र!

एक नज़र, फेनिल कॉमिक्स का अब तक का सफ़र

2011 में अस्तित्व मे आयी फेनिल कॉमिक्स, भारतीय कॉमिक्स के एक बहुत बड़े प्रशंषक और सूरत, गुजरात के व्यवसायी श्री फेनिल शेरडीवाला के निरंतर प्रयासों की देन है। फेनिल कॉमिक्स 2012 कॉमिक कॉन में भाग लेकर पाठको को अपनी प्रतिबद्धता भी दिखायी। हालाँकि, अभी तक फेनिल कॉमिक्स की 4 कॉमिक्स बाज़ार मे उपलब्ध है पर जल्द ही इनका अगला सेट प्रकाशित हो रहा है साथ ही फेनिल कॉमिक्स द्वारा कुछ ऑनलाइन कॉमिक्स समय-समय पर आ रही है।
जासूस बलराम "दस का दम" से फेनिल कॉमिक्स नए लेखकों एवं कलाकारों को मौके देने का बीड़ा उठाया है जिसकी पहली कॉमिक 'नादान' (जासूस बलराम के सर्वश्रेष्ठ कारनामे - 1) अप्रैल 2013 मे प्रकाशित की गयी।  ऑनलाइन कॉमिक्स मे फ्रीलांस टेलेंटस ग्रुप के साथ मिलकर फेनिल कॉमिक्स मे अब तक 3 काव्य कॉमिक्स भी आयी है जिनमे कहानी की जगह कविताओं के साथ कला का समागम कर कॉमिक्स बनायीं गयी है। वैसे फेनिल जी ने लगभग 3 दर्जन किरदारों और सीरिज़ सोच रखी है पर निकट भविष्य में आगामी कॉमिक्स मुख्यतः फौलाद, ओम, बजरंगी, क्राइमफाइटर और स्टंटगर्ल की होंगी।
कॉमिक्स के अलावा इनका अगला पड़ाव एक ऐसी कंपनी का निर्माण है जो अलग-अलग मनोरंजन के साधनों पर आना है जिसके तहत जासूस बलराम के टी.वी. सीरीयल और फौलाद के एनीमेशन पर कार्य जारी है। वैसे अभी मुख्यधारा के स्तर के हिसाब से फेनिल कॉमिक्स को चित्रांकन और कहानियों में काफी मेहनत करनी है, यह भी सलाह दूंगा कि एक समय मे सीमित प्रबंधन कि वजह से कम काम उठाना चाहिये। पर अभी तक प्रयास संतोषजनक रहे है और आगे बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है।



मेरी शुभकामनायें फेनिल कॉमिक्स के साथ है।