Saturday 12 August 2023

Prahalad Dubey Emerges Victorious in Comics Character League 2023 (ICUFC) Finals

 
CCL 2023 Champion - 
प्रहलाद दुबे

In a thrilling showdown, the Comics Character League 2023 reached its climax with a riveting best-of-three finals. The two formidable finalists, Prahalad Dubey of Team 7 and Manoj Kumar Garg of Team 2, battled it out with their chosen characters, Billoo and Mowgli in the first final, and Fighter Toads and Jambu in the second.

The path to the finals had been paved with intense competition and nail-biting matches. In the previous rounds, Manoj Kumar Garg emerged victorious in Round 1, snatching a narrow win with a mere 1% margin. Prahalad Dubey, undeterred, struck back in Round 2 with a 5% margin win in yet another closely contested encounter. These close results set the stage for a dramatic finals showdown that no one could have predicted. However, as the finals commenced, expectations were turned on their head. Prahalad Dubey's dominance became palpable, as he showcased an impressive character selection, exchange and vote appeals. The first final saw him securing a commanding 25% margin of victory. But he wasn't done yet. In the second and final showdown, Prahalad Dubey's prowess remained unshaken, as he clinched an astonishing 39% margin win.

Final 1

Final 2

With two consecutive victories under his belt in the best-of-three format, Prahalad Dubey sealed his triumph in the Comics Character League 2023. His exceptional strategic gameplay and deep understanding of his characters' strengths proved to be the winning formula. This remarkable feat also eliminated the need for a third match.

CCL Runner-up Manoj Kumar Garg

=========

League Standings

Prahalad Dubey claimed the coveted top spot, followed by the valiant Manoj Kumar Garg securing the second rank. Sachin Kumar of Team 5 earned a commendable third place, while Rishabh Tiwari of Team 8 clinched the fourth spot. #5 Mohan Lal Maurya (Team 6), #6 Saransh Rishi (Team 4), #7 Pritesh Chakraborty (Team 3), and #8 Prakash Sharma (Team 1) rounded out the league's competitors. *These 8 participants qualified in an online quiz organized by ICUFC group in which dozens of fans participated.

The Comics Character League 2023 will be remembered not only for its high-stakes battles and strategic gameplay but also for Prahalad Dubey's awe-inspiring triumph. His journey from 3 consecutive losses in Round 1 to the pinnacle of victory serves as a testament to the unpredictable nature of competitions and the exceptional dedication exhibited by participants for over 6 weeks.

=======

Friday 11 August 2023

Bronze Medal Match - Rishabh Tiwari vs. Sachin Kumar (ICUFC - Comics Character League 2023)

 

In a gripping league Bronze medal match, Sachin Kumar's Billoo from Diamond Comics clashed with Rishabh Tiwari's Vishank, also known as Chhota Nagraj, from Raj Comics. This encounter held special significance as it marked their third showdown. Despite previous victories by Rishabh, Sachin emerged triumphant this time, securing the league's third spot. 

==========

Thursday 10 August 2023

5-8 Place Play-offs: ICUFC Comics Character League 2023

In the Indian Comics Universe Fan Club's Comics Character League 2023, a special consolation bracket round featuring four matches was organized for teams that didn't qualify for the second round. This round determined ranks 5 to 8 in the league standings. Prakash Sharma's Team 1 secured the 5th rank after the first round, followed by Pritesh Chakraborty's Team 3 in 6th place, Saransh Rishi's Team 4 in 7th, and Mohan Lal Maurya's Team 6 in the 8th and last position.

T3 vs. T4

T1 vs. T6

7th Place play-off

5th place play-off

Match 1 pitted Prakash Sharma against Mohan Lal Maurya, with Mohan emerging victorious. In Match 2, Saransh Rishi competed against Pritesh Chakraborty, and Saransh claimed the win. The winners of these two matches, Mohan Lal Maurya and Saransh Rishi, faced off for the 5th place, with Mohan Lal Maurya emerging as the winner. Meanwhile, the losers of Match 1 and Match 2, Prakash Sharma and Pritesh Chakraborty, battled for the 7th place, with Pritesh Chakraborty securing the victory.

Sunday 6 August 2023

Journey to the Comics Character League 2023 Finals

 

कॉमिक्स करैक्टर लीग 2023 के दोनों फाइनलिस्ट प्रहलाद दुबे और Manoj Kumar Garg 10 मुकाबलों की उठापटक के बाद बेस्ट ऑफ़ थ्री के फाइनल में आमने सामने हैं। यानी जीत का खिताब पाने के लिए इन्हें कुल 12 या 13 मुकाबले लगेंगे। बधाई!
Journey to the CCL Finals
Manoj Kumar Garg - Won: 6, Lost: 3, Tie: 1
Prahalad Dubey - Won - 6:, Lost: 4
Head to Head - (1-1), Manoj (Round 1 by 1% margin), Prahalad (Round 2 by 5% margin)

दोनों प्रतिद्वंदियों में मनोज ने लीग की शुरुआत में काफी बढ़त बना ली थी, वहीं प्रहलाद लगातार 3 करीबी हार मिलने के बाद एलिमिनेट होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की। पहला राउंड ख़त्म होने तक दोनों के बीच केवल एक अंक का अंतर था और दूसरे राउंड के पहले मैच में प्रहलाद ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मनोज को शिकस्त दी। दोनों को पूरी लीग में बाकियों से बेहतर वोट प्रतिशत मिला है और दोनों ही मृदुभाषी हैं, जमकर अपना प्रचार करते हैं। हां, ओवरआल किरदारों का चयन कुछ बेहतर हो सकता था। आगे अगर कोई प्रशंसक ऐसी लीग में हिस्सा लेने की सोचे, तो इन दोनों के इस सफर की केस स्टडी पर ज़रूर गौर करे। अब बेस्ट ऑफ़ थ्री के पहले मैच में मोगली (टीम मनोज) के सामने बिल्लू (टीम प्रहलाद) है। इस मैच को जीतने वाले के पास अहम बढ़त आ जाएगी। दोनों प्रतिद्वंदियों को डेढ़ महीने के मनोरंजन के लिए आभार और जीत के लिए शुभकामनाएं।

========

Tuesday 1 August 2023

CCL Trivia #ICUFC


1) - सात में से किसी भी टीम ने लीग को डोमिनेट नहीं किया और पहले दौर के अंतिम चरण तक सब दूसरे दौर में क्वालीफाई करने की जद्दोजहद में थे। लीग की शीर्ष टीम - Team 2 (Manoj Kumar Garg) ने उपलब्ध 14 अंकों में से 9 अंक पाए यानी 64.3% सफलता दर। जब टेबल टॉपर टीम का ये हाल है, तो आप समझ सकते हैं कि लीग में कितना संघर्ष रहा होगा।
2) - अब तक सभी मुकाबलों के औसत वोट शेयर में प्रहलाद दुबे (Team 7) का कोई सानी नहीं। जहां पहले राउंड में 9 अंक पाने वाले Rishabh Tiwari (Team 8 को 49% वोट शेयर औसत मिला है, वहीं प्रहलाद 61% औसत के साथ भी 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इसमें उन्हें मिली 3 करीबी हार का दोष है। इस मामले में दूसरे नंबर पर मनोज हैं जो 55% औसत पर हैं।
3) - चौथे नंबर पर दूसरे राउंड में गए Team 5 (Sachin Kumar) और उतने ही अंक लेकर 5th स्थान पर मौजूद Team 1 (Prakash Sharma) में बस डेढ़-दो दर्जन वोट का अंतर है। इन सात मैचों में (कभी भी) अगर सचिन को इतने वोट कम मिले होते या प्रकाश को ज़्यादा मिले होते तो आज स्थिति अलग होती।
4) - सबसे निचले स्थान पर Team 6 (मोहन रैगर मौर्य) ने लीग में दो सबसे बड़ी जीत (उन्हें सात मुकाबलों में दो ही जीत मिली) और दो सबसे बड़ी हार देखी।
5) - पहले राउंड के 2 बराबरी पर छूटे यानी Tied Matches में शामिल चार टीमों में से 3 टीम दूसरे राउंड में पहुंची हैं।
6) - विदेशी किरदारों में केवल बैटमैन ही अपना मुक़ाबला जीत पाया। बाकी सुपरमैन, आयरनमैन, डेडपूल और डॉक्टर स्ट्रेंज को करारी शिकस्त मिली।
7) - एक्शन जॉनर में अगर विदेशी किरदारों को हटा लें, तो बड़े मुख्य किरदार केवल दो बार आमने सामने आये - तिरंगा बनाम परमाणु, योद्धा बनाम गोजो! जिसमें परमाणु और योद्धा जीत गए।
8 ) - दूसरे राउंड में क्वालीफाई करने वाली टीम 5 और टीम 8 को पब्लिक पोल में लीग की सबसे कमज़ोर टीमों में रखा गया था।

Sunday 30 July 2023

Semi-Finalists - Comics Character League 2023 (ICUFC)

Top 4 teams after Round 1 of Comics Character League 2023 

TEAMOWNERMTS.WINLOSSTIEPOINTSVOTE SHARE
TEAM 2Manoj Kumar Garg (Q)7421955.4
TEAM 8Rishabh Tiwari (Q)7421949.4
TEAM 7Prahalad Dubey (Q)7430860.9
TEAM 5Sachin Kumar (Q)7331750.7

============

Eliminated - Team 1 (Prakash Sharma), Team 3 (Pritesh Chakraborty), Team 4 (Saransh Rishi), and Team 6 (Mohan Lal Maurya)


============


============

Friday 28 July 2023

Biggest Victories Till Now - Comics Character League (ICUFC)

  1. 5-Jul-2023 - Chacha Chaudhary (Team 1) def. Professor KK (Team 6) by 77% votes.
प्रोफेसर केके आराम से अपनी लैब में बैठे हुए थे। चाचा चौधरी ने परमाणु के मामा का कोई लिहाज नहीं किया, और उन्हें लिहाफ में लपेट के ‘नोवा शुद्ध देसी घी, सपना स्वस्थ भारत का !’ दिखा दिया।
2. 11-Jul-2023 - Bankeylal (Team 6) def. Yugam (Team 4) by 59% votes
चाचा जी की ही तरह बांकेलाल ने थानोस के चचिया ससुर युगम के बबलगम में 59% डोज़ वाला इंजेक्शन लगाके उसके सुधम बना दिया। दूसरों की प्रतियोगिता करता फिरता था, अपना नंबर आया तो बुरी तरह सूता गया।
3. 21-Jul-2023 - Nagraj (Team 3) def. Ironman (Team 1) by 57% votes
असली लौह पुरुष केवल सरदार पटेल जी हैं। उनका कॉपीराइट एक मार्वल का चावल लेने की कोशिश कर रहा था। नागराज भाई ने उस मूढ़मति को बासमती बनाया।
4. 23-Jul-2023 - Anthony (Team 7) def. Aghori (Team 5) by 51% votes
एंथोनी ने कल के लौंडे को अपने हीरो होंडे पर सैर कराई। लेकिन फिर एंथोनी का ठंडा दिल ज़्यादा चिल हो गया। तरस खाकर अघोरी की आत्मा डीलिंग का काम छुड़वाकर फैक्ट्री में बीड़ी रोल करने के काम पर लगवाया।
5. Special Mention - इनके अलावा बड़े अंतर से जीते गए मुक़ाबलों में, ग्रैंड मास्टर रोबो ने डेडपूल पर भारती…अरे मेरा मतलब ध्रुव का गुस्सा उतारा (50% margin)। बैटमैन ने कैटवुमन समझ कर ब्लैक कैट के साथ राज बब्बर वाली हरकत की (43% margin) और भेड़िया ने दोस्त के मामा प्रोफेसर केके की पिटाई का बदला बिन्नी चाची को पीट कर पूरा किया (45% margin)।
क्या पहले दौर के अंतिम मैच में डोगा ये कारनामे दोहरा पाएगा? और दूसरे राउंड में कौन ऐसे अंतर से जीतेगा? बने रहिये ICUFC की रोमांचक कॉमिक्स करैक्टर लीग के साथ!
Edit Update - Doga def. Doctor Strange (53% votes), Also Super Commando Dhruv will defeat Dracula by a big margin (85-11 lead till now).

Monday 24 July 2023

CCL - 3 दिन - 3 आर या पार मुकाबले! (25, 26 और 27 July...)

 किसने सोचा था कि लगभग महीने भर चलने वाले लीग के पहले दौर में अंतिम 3-4 दिन 6 टीमों का भाग्य तय करेंगे। यह लेख लिखते समय 24 जुलाई के मैच में टीम 8 (Rishabh Tiwari) के विरुद्ध टीम 6 (मोहन रैगर मौर्य) ने अपना सबसे शक्तिशाली पात्र उतारकर टीम 7 (प्रहलाद दुबे) की मुश्किलें कुछ आसान कर दी हैं, जो पहले दौर का अंतिम मैच टीम 6 के विरुद्ध जीतकर अंतिम 4 में आने का प्रयास करेंगे। तब तक टीम 7 के पास डोगा, चंडकाल, नागदंत जैसे शक्तिशाली किरदार होंगे जबकि टीम 6 के पास डॉक्टर स्ट्रेंज के अलावा कुछ अच्छे सहायक किरदार तो हैं, लेकिन अगर प्रहलाद डोगा चुनते हैं तो शायद उन्हें इस लीग में पांचवी हार के बाद 4 अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ेगा। वर्तमान में सातवें स्थान से लगातार 2 मैच जीतकर अंतिम चार में आना प्रहलाद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

एक के बाद एक 3 नॉकआउट मैच
1. टीम 1 (Prakash Sharma) बनाम टीम 4 (Saransh Rishi) [25 July 2023] - इसमें भोकाल, प्रचंडा बचाए बैठे प्रकाश का पलड़ा भारी है। मुझे अबतक उनकी रणनीति ख़ास पसंद नहीं आई। अगर धनंजय बनाम सौडांगी के मुकाबले में बराबरी के बजाय उन्हें हार मिलती तो वे पहले ही बाहर हो चुके होते। अगर वे जीत भी जाते हैं, तो ज़्यादा से ज़्यादा 7 अंकों के साथ उन्हें अन्य टीमों के मुक़ाबलों के परिणाम और वोट शेयर के भरोसे रहना पड़ेगा। वहीं सारांश अपने अंतिम मुक़ाबले में अगर जीतते हैं तो 8 अंकों के साथ अंतिम चार में आ जाएंगे। उनके द्वारा शुरुआती दौर में वैद्य चक्रमाचार्य को चुनना और मुकाबले में भी उतारना, मैं इस लीग की सबसे बड़ी गलतियों में से एक मानता हूं। यहां उन्होंने अपनी निजी पसंद को जनता की पसंद मानने की भूल की...जो बड़े किरदारों में समझ आती है, लेकिन वैद्य चक्रमाचार्य तो भारतीय कॉमिक्स के टॉप 100 सहायक किरदारों में भी अपना नाम ना बना पाएं। हालांकि, बाद में टीम 4 ने शानदार वापसी की और सम्मानजनक स्थिति तक आई।

2. टीम 2 (Manoj Kumar Garg) बनाम टीम 3 (Pritesh Chakraborty) [26 July 2023] - जैसे प्रहलाद के पास डोगा है वैसे ही मनोज के पास ध्रुव जैसा ट्रंप कार्ड है। अगर मनोज जोखिम लेते हैं और ध्रुव के अलावा कोई अन्य किरदार मैदान में आता है तो टीम 3 डेडपूल, कालदूत, बाबा गोरखनाथ जैसे किरदारों से उलटफेर करने की कोशिश कर सकती है।


3. टीम 5 (Sachin Kumar) बनाम टीम 8 (Rishabh Tiwari) [27 July 2023] - ये दोनों ही टीम सीमित साधनों में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से मेरी पसंदीदा रही हैं। यहां फिर एकदम अंतिम दौर होने के कारण ये मुक़ाबला बराबरी का हो सकता है। टीम 5 के पास अब लोकप्रिय किरदारों में ब्लाइंड डेथ और किलविष हैं और टीम 8 शक्ति, थॉर मैदान में उतार सकती है। शक्ति जहां मुख्य किरदारों में है, लेकिन इंस्पेक्टर स्टील की तरह उनका फैंडम भी कुछ हल्का है। ऐसे में शक्तिमान सीरियल से जुड़ी बचपन की यादें किलविष को शक्ति / थॉर और टीम 8 का इस लीग का किल-स्विच बना सकती हैं। #ज़हन #CCL

Sunday 2 July 2023

Indian Comics Universe Fan Club Event - Comics Characters League

The much-anticipated Comics Characters League has been announced, set to bring together fans of Indian and foreign comics for an extraordinary showdown! In this unique contest, 8 passionate comic enthusiasts will carefully handpick 15 iconic characters, spanning heroes, side characters, and villains, to participate in intense one-on-one battles. The thrilling clashes will be decided by public voting, making it an event where fans' voices truly matter. 

 ICUFC द्वारा आयोजित Comics Characters League में अब हमारे पास 8 Teams तैयार हैं जिनका संचालन निम्नलिखित प्रतियोगी करेंगे।

टीम 1 - Prakash Sharma

टीम 2 - Manoj Kumar Garg

टीम 3 - Pritesh Chakraborty

टीम 4 - Saransh Rishi

टीम 5 - Sachin Kumar

टीम 6 - मोहन रैगर मौर्य

टीम 7 - प्रहलाद दुबे

टीम 8 - Rishabh Tiwari

प्रत्येक टीम में कौन कौन से कॉमिक्स कैरेक्टर्स हैं उसके लिए इस google sheet में देख सकते हैं। 

Info, stats, and table

आज से टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू होती है। प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिदिन 2 teams आमने सामने होंगी। सभी प्रतियोगी उपरोक्त google sheet की 2nd sheet में अपनी dates नोट कर लें, उसके अनुसार ही प्रतिस्पर्धा होनी है।

प्रतिस्पर्धा के नियम

1) प्रतिदिन जिन दो प्रतियोगियों की team के बीच प्रतियोगिता होनी है वह अपनी टीम के किसी एक कैरेक्टर का नाम घोषित करेगा, जो उस दिन की प्रतियोगिता में उतरेगा। कौन सी टीम पहले नाम घोषित करेगी यह point table के रैंक के अनुसार होगा। यानी जिसकी रैंक ऊपर है निर्धारित करेगा की पहले वो नाम देना चाहता है या सामने वाली विपक्षी टीम को नाम देने को कहता है। 

2) ध्यान रहे एक कैरेक्टर एक ही बार वोटिंग में उतारा जा सकता है, इसलिए सोच समझ कर अपने कैरेक्टर का नाम दें। यदि आपको लगता है कि आपका कैरेक्टर जीत सकता है तो उसे उतारें अगर आपको लगता है सामने वाले के कैरेक्टर के जीतने के चांस ज्यादा हैं तो अपना कमज़ोर कैरेक्टर उतार कर अपने स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर को बाद के लिए बचा सकते हैं। 

3) नाम देने का समय रात 9 बजे तक है यदि तब तक टीम लीडर नाम देने में असमर्थ रहा तो आयोजकों द्वारा उनकी टीम से कोई भी एक नाम घोषित कर दिया जायेगा। 

4) रात 10 बजे उन 2 घोषित नामों के बीच वोटिंग के लिए एक poll का निर्माण आयोजकों द्वारा किया जायेगा। वोटिंग चलने तक टीम लीडर चाहे तो अपने करैक्टर को जिताने के लिए ग्रुप में अपने करैक्टर के बारे में पोस्ट कर ग्रुप मेंबर्स और अपने मित्रों से उसे वोट देने की अपील कर सकता है।

5) वोटिंग की अवधि अगली रात 12 बजे तक होगी। वोटिंग का समय समाप्त होनें पर आयोजकों द्वारा एक स्क्रीनशॉट लेकर उसी poll के comment box में पोस्ट किया जायेगा। उसके बाद कोई वोट मान्य नहीं होगा। उसी स्क्रीन शॉट के आधार पर रिजल्ट घोषित होगा।

6) वोटिंग के विजेता टीम को 2 प्वाइंट मिलेंगे और उसका वोटिंग परसेंटेज का रिकॉर्ड रखा जायेगा। Point Table के लिए उपरोक्त Google Sheet की 3rd शीट देख सकते हैं। वोटिंग टाई होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेंगे। 

7) इसी प्रकार सभी टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। और राउंड 1 समाप्त होने पर top 4 टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

8 ) - टीम लीडर्स ने जो अपनी टीम के लिए कैरेक्टर्स चुने हैं, वो चाहें तो उन्हें बदल भी सकते हैं, परंतु बदला वही कैरेक्टर जायेगा जिसकी वोटिंग न हुई हो। बदलने के लिए पहले राउंड में कोई 2 कैरेक्टर, दूसरे राउंड में 2 कैरेक्टर और फाइनल राउंड में 1 कैरेक्टर बदला जा सकता है। कैरेक्टर बदलने के लिए आयोजकों को इसकी सूचना देनी होगी, और बदलने के नियम वही रहेंगे यानी मेन कैरेक्टर के बदले मेन, साइड के बदले साइड और विलन के बदले विलन, RC के बदले RC और other के बदले other। 

9) टीम लीडर्स चाहें तो पहला राउंड खत्म होने के बाद eliminate (बाहर) हो चुकी टीम के कैरेक्टर भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए टीम रैंकिंग को प्रायोरिटी मानी जायेगी। इसी तरह दूसरे राउंड के बाद फाइनल में भी 2 एलिमिनेट हुए टीम के कैरेक्टर्स में से बदला जा सकता है।

==============

Wednesday 21 June 2023

Monday 19 June 2023

Arc Comics - Introduction Phase (2022-2024)

 

Arc Comics - Introduction Phase (2022-2024)

Brace yourself for untold origins, epic crossovers, rising legacies, cosmic adventures, and intense villain showdowns. Prepare for a thrilling saga that will leave you breathless! Stay tuned for upcoming releases and join us on this incredible comic book journey. 

द आर्चीज...

 

'द आर्चीज' (Netflix) के पहले लुक पोस्टर को साझा किया गया है। इस फिल्म के साथ जोया अख्तर तीन स्टार किड्स को लॉन्च कर रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान- गौरी की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा ये फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इसके अलावा फिल्म में युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना भी दिखाई देंगे। फिल्म अमेरिकन कॉमिक 'द आर्चीज' का एडेप्टेशन है। फिल्म में अगस्त्य नंदा आर्ची का प्रमुख किरदार निभाएंगे। सुहाना खान भी इस फिल्म में अभिनय में डेब्यू करेंगी। फिल्म में सुहाना वेरोनिका की भूमिका निभाएँगी।

Friday 9 June 2023

Adarsh Balak is now Myntra's Brand Ambassador


 Myntra has partnered with Priyesh Trivedi to bring back Adarsh Balak for the ongoing edition of the EORS (End Of Reason Sale), its bi-annual fashion carnival.


इस बार Myntra की End of Reason Sale का प्रमोटर आदर्श बालक को बनाया गया है। आदर्श बालक सीरीज को मुंबई निवासी आर्टिस्ट प्रियेश त्रिवेदी 2014 से बना रहे हैं। क्या स्थापित कॉमिक किरदार भी ऐसे कैंपेन का हिस्सा बन सकते हैं, बिल्कुल! लेकिन ऐसे किसी ऐड कैंपेन के लिए किसी कंपनी के मुक़ाबले एक इंडी आर्टिस्ट से डील करना आसान होता है। नए प्रकाशक इस दिशा में भी काम कर सकते हैं, ताकि पाठकों के अलावा पैसे की एक और स्ट्रीम आपके प्रकाशन को मज़बूत करे। #ज़हन