Showing posts with label ICUFC. Show all posts
Showing posts with label ICUFC. Show all posts

Saturday, 3 August 2024

Mohit Trendster (Team 3) Dominates the Finals to Claim the Comics Character League 2024 Title

 

CCL 2 Winner - Mohit Trendster

The Comics Character League (CCL) Season 2 has been a season filled with intense battles, strategic plays, and unforgettable moments. The finals, held between July 31 and August 2, 2024, brought the season to a thrilling conclusion as Team 3, led by Mohit Sharma Trendster, emerged victorious, securing the championship title by winning the first two matches of the best-of-three series against Team 7, owned by Mohan Mourya.

Finals Recap: Team 3’s Unstoppable Momentum

Team 3, which had already established itself as a formidable force throughout the season, carried its momentum into the finals. The first match, held on July 31, saw Team 3’s Anthony face off against Team 7’s Maharavan. Anthony, known for his clever tactics and resilience, dominated the battle, winning with a commanding 64% of the votes. This decisive victory set the tone for the finals, putting Team 7 under immense pressure.

In the second match, held on August 2, Team 3’s The Common Man went head-to-head with Team 7’s Supandi. This match was a closer contest, reflecting the contrasting styles of the two characters: The Common Man’s everyman appeal versus Supandi’s comedic unpredictability. In the end, The Common Man edged out Supandi, winning by a slim margin with 50% of the votes. This victory clinched the championship for Team 3, rendering the third match unnecessary and solidifying their dominance in CCL Season 2.

A Season of Strategy and Surprises

Team 3 (Mohit)'s journey to the championship was marked by strategic brilliance and consistent performances. They topped Round 2 with a perfect record, winning all three of their matches and securing a spot in the finals with an impressive 63.7% vote share. Their path to victory was not without challenges, but their ability to adapt and strategize proved to be their greatest strength.

CCL 2 Runnep-up: Mohan Mourya

Team 7 (Mohan), despite their valiant efforts, was unable to overcome Team 3’s momentum. After securing their spot in the finals through a hard-fought tie-breaker battle, Team 7 faced an uphill battle against the in-form Team 3. While their characters Maharavan and Supandi put up a strong fight, they ultimately fell short in the face of Team 3’s superior strategy and execution.

Thursday, 25 July 2024

Thrilling Close Matches in Comics Character League Season 2 (and Luckiest Team this Season)

 The Comics Character League Season 2 has seen numerous close encounters that kept fans on the edge of their seats. Here, we highlight some of the most nail-biting matches till now:

Match 3 (23 June 2024): Team 2 vs. Team 6

  • Characters: Raja Vikram Singh (Team 2) vs. Baba Gorakhnath (Team 6)
  • Result: Baba Gorakhnath won by 1 vote.

Match 9 (29 June 2024): Team 4 vs. Team 6

  • Characters: Shaktimaan (Team 4) vs. Aatankharta Nagraj (Team 6)
  • Result: Aatankharta Nagraj won by 2% votes
    • In another tightly contested match, Aatankharta Nagraj managed to secure a win over Shaktimaan by just 2% of the votes. The fight was fierce, and the narrow margin of victory reflected the high stakes and equal prowess of both characters.

Match 13 (03 July 2024): Team 1 vs. Team 6

  • Characters: Yamunda (Team 1) vs. Senapati Markhap (Team 6)
  • Result: Match Tied
    • This match ended in a tie, with neither Yamunda nor Senapati Markhap able to gain a decisive advantage. The evenly matched battle demonstrated the skills and strengths of both characters, resulting in an exciting draw.

Match 15 (05 July 2024): Team 2 vs. Team 7

  • Characters: Natasha (Team 2) vs. Visarpi (Team 7)
  • Result: Natasha won by 1 vote
    • Natasha clinched a victory over Visarpi by just one vote in this close contest. 

Match 19 (09 July 2024): Team 8 vs. Team 7

  • Characters: Inspector Cheetah (Team 8) vs. Tureen (Team 7)
  • Result: Inspector Cheetah won by 2% votes
    • Inspector Cheetah triumphed over Tureen by a slim margin of 2% votes. The close finish highlighted the balanced abilities of the two characters and kept fans guessing until the last moment.

Match 22 (12 July 2024): Team 3 vs. Team 1

  • Characters: Chhota Bheem (Team 3) vs. Grand Master Robo (Team 1)
  • Result: Chhota Bheem won by 1 vote
    • Chhota Bheem's victory over Grand Master Robo by one vote was a testament to his popularity and resilience. The match was a thriller.

Other Close Matches: Apart from the matches mentioned above, there were five other battles where the victory margin was 10% or less. These matches further emphasize the competitive nature of the league and the closely matched abilities of the participating characters.

Team 6 - The Luckiest Team: Notably, Team 6 featured in three of the closest matches and emerged with favorable results each time, making them the luckiest among all teams in terms of close match outcomes. Their consistent performance in tight situations has been a highlight of Round 1.

Monday, 22 July 2024

Overview of Round 1 - Comics Character League Season 2

 
Match #24 - Bankeylal vs. Satyug

Round 1 of the Comics Character League Season 2, held from June 21 to July 18, 2024, was marked by intense battles and surprising outcomes. Teams competed fiercely, resulting in varied performances and close contests.

Point Table and Rankings:

  1. Team 3 - Mohit Sharma Trendster (Q): 11 points, 59.2% vote share.
  2. Team 7 - Mohan Lal Mourya (Q): 10 points, 59.8% vote share.
  3. Team 6 - Manoj Kumar Garg (Q): 10 points, 50.1% vote share.
  4. Team 8 - Ravi Yadav (Q): 10 points, 49.7% vote share.
  5. Team 4 - Khushi (E): 9 points, 55.4% vote share.
  6. Team 2 - Prakash Sharma (E): 7 points, 49.4% vote share.
  7. Team 1 - Rishabh Tiwari (E): 6 points, 42.5% vote share.
  8. Team 5 - Smit Singh (E): 2 points, 33.9% vote share.

Teams 3, 7, 6, and 8 have qualified for the next round, while Teams 4, 2, 1, and 5 have been eliminated. The league promises more action and drama in the upcoming rounds.

Few Other Matches....





=============

Sunday, 16 June 2024

Comics Character League 2024 Selected Teams and Info


Mukesh Gupta - "हैलो दोस्तों, कॉमिक्स कैरेक्टर लीग (CCL) Season 2 (Sponsored by Sab Kuch Singh, Comics Republic (CoRe) & Pranav Shashank) के दूसरे पड़ाव में आप सभी का स्वागत है और CCL खेलने के लिए चुने गए सभी आठों प्रत्याशियों को बधाई एवं आगे के लिए शुभकामनाएं।
CCL के इस दूसरे पड़ाव पर चुने गए आठों प्रत्याशियों द्वारा कॉमिक्स कैरेक्टर्स की टीम बनाई जायेगी। टीम का संचालन निम्नलिखित प्रतियोगी करेंगे -

टीम 1 - Rishabh Tiwari
टीम 2 - Prakash Sharma
टीम 3 – Mohit Sharma
टीम 4 – Khushi K
टीम 5 – Smit Singh
टीम 6 - Manoj Kumar Garg
टीम 8 – Ravi Yadav
==========
टीम चुनने के नियम

1) ये प्रक्रिया 4 राउंड में होगी पहले राउंड में Team 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के क्रम में चुनाव होगा। दूसरे राउंड में Team 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1 के क्रम में। तीसरे राउंड में 4, 3, 2, 1, 8, 7, 6, 5 के क्रम में। और चौथे राउंड में 5, 6, 7, 8, 1, 2, 3, 4 के क्रम में चुनाव होगा।
2) एक टीम में 15 कॉमिक्स कैरेक्टर होंगे जिनमें 5 मेन कैरेक्टर, 5 साइड कैरेक्टर और 5 विलन कैरेक्टर होने आवश्यक हैं। 5 मेन कैरेक्टर में से 1 RC का 1 Other Publication (Old) का और एक Other Publication (New) का होना आवश्यक है बाकी 2 में आप किसी भी पब्लिकैशन के कैरेक्टर ले सकते हैं। विदेशी कैरेक्टर इस बार लेने मना हैं केवल भारतीय कॉमिक्स कैरेक्टर ही लिए जा सकते हैं । इसी प्रकार साइड कैरेक्टर और विलन कैरेक्टर में से कम से कम एक साइड कैरेक्टर और एक विलन कैरेक्टर other than RC का होना आवश्यक है बाकी किसी भी पब्लिकैशन का हो सकता है।
3) पहले Round में 3 characters (1 Main, 1 Side Character, 1 Villain) चुने जाने हैं । दूसरे round में 4 character (2 Main, 1 Side Character, 1 Villain) चुने जाएंगे । तीसरे round में 4 character (1 Main, 2 Side Character, 1 Villain) और अंतिम round में 4 character (1 Main, 1 Side Character, 2 Villain) चुने जाएंगे । कौन से characters चुनने हैं ये आपके ऊपर है ।
4) मेन characters में यदि किसी character की कॉमिक्स जोड़ी या टीम के रूप में प्रकाशित होती है तो उन्हें एक जोड़ी या टीम के रूप में लिए जा सकते हैं (उदाहरण राम-रहीम, फाइटर टोडस) लेकिन एक टीम में एक ही जोड़ी अथवा टीम characters लेना allowed है। इसके अलावा इस बार नागराज, नरक नाशक नागराज और आतंकहर्ता नागराज को भी अलग अलग लिया जा सकता है क्योंकि इनके नाम से अलग अलग सोलो कॉमिक्स/सीरीज प्रकाशित होती हैं।
5) पहला राउंड आज दोपहर 1 बजे, दूसरा राउंड रात 8 बजे, तीसरा राउंड कल सुबह 10 बजे और चौथा राउंड कल दोपहर 1 बजे होगा। सभी टीम लीडर से अनुरोध है कि उपरोक्त समय पर ऑनलाइन रहें।
6) प्रत्येक टीम लीडर को उसका नंबर आने पर कैरेक्टर का नाम बताना है जिसको वो अपनी टीम में चुनना चाहता है। नाम बताने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा। यदि 10 मिनट के अंदर नाम नहीं दे पाया तो उस राउंड में उसका नंबर लास्ट में चला जायेगा और लास्ट में एक और मौका मिलेगा। उस समय भी नाम नहीं बता सकने की स्तिथि में आयोजक द्वारा कोई भी कैरेक्टर उसकी टीम को दिया जा सकता है ।
7) यदि कोई टीम लीडर चारों राउंड में कैरेक्टर का नाम बताने में असमर्थ रहता है वो उसका पार्टिसिपेशन निरस्त कर दिया जायेगा और उसके बदले किसी और रजिस्टर्ड प्रत्याशी को चुना जायेगा।
😎
8 ) - सिर्फ अपना नंबर आने पर ही कैरेक्टर के नाम बताने है। उसके पहले या किसी दूसरे की बारी आने पर कैरेक्टर का नाम बताने पर वो मान्य नहीं होगा।
9) एक कैरेक्टर को एक ही टीम द्वारा चुना जा सकता है। अतः अन्य विकल्पों की लिस्ट भी तैयार रखें।
10) पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप कुल 5 बार अलग अलग पड़ाव पर (यानी पहले राउंड में 2 कैरेक्टर, दूसरे राउंड में 2 कैरेक्टर और फाइनल राउंड में 1 कैरेक्टर) अपनी टीम के कैरेक्टर बदल भी सकते हैं। आयोजकों को इस बारे में सूचना देनी होगी।
कैरेक्टर वही बदले जा सकते हैं जो बैटल में न उतरे हों (यानी जिसकी वोटिंग न हुई हो)। बदलने का नियम वही रहेगा यानी मेन कैरेक्टर के बदले मेन, साइड के बदले साइड, विलन के बदले विलन, RC के बदले RC, Other के बदले Other।
11) आप चाहें तो पहला राउंड खत्म होने के बाद eliminate (बाहर) हो चुकी टीम के कैरेक्टर भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए टीम रैंकिंग को प्रायोरिटी मानी जायेगी। इसी तरह दूसरे राउंड के बाद फाइनल में भी 2 एलिमिनेट हुए टीम के कैरेक्टर्स में से बदला जा सकता है।
12) कैरेक्टर चुनने में कुछ कैरेक्टर्स चुनना वर्जित है जैसे भोकाल की महारावण सीरीज में हनुमान जी भी एक कैरेक्टर के रूप में दिखाए गए थे तो कोई उनको भी कैरेक्टर मानकर लेना चाहे तो ये वर्जित है। कॉमिक्स कैरेक्टर केवल काल्पनिक पात्र ही चुने जा सकते हैं। देवी देवताओं को इनसे दूर रखें। इसी तरह यदि कोई शक्तिमान को चुनता है यह कहकर की वो राज कॉमिक्स का कैरेक्टर है और कोई डायमंड कॉमिक्स का मान कर उसको चुनना चाहता है तो उसको भी एक बार ही माना जाएगा। क्योंकि दोनों एक ही कैरेक्टर है।
13) Team Creation की प्रक्रिया में चुने जा चुके characters की जानकारी इस Google Sheet पर देखी जा सकती है।

टीम सेलेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस पोस्ट के कॉमेंट को फॉलो करें। किसी भी प्रकार के सवाल हों तो आप पूछ सकते हैं ।"

Friday, 10 May 2024

क्लोनवर कॉमिक पर टिप्पणी

कॉमिक प्रशंसक संजय सिंह - "2021 से मैं अपने पास रखी कॉमिक्सो को 1-1 सुपरहीरो करके पढ रहा हूं। इस साल की शुरूआत मे गमराज की कॉमिक्से पढना शुरू किया। लेकिन जो पहले कॉमिक मैंने पढी (हम आपके हैं वो) वो इतनी बेकार निकली कि उसके बाद से गमराज की कोई कॉमिक पढने की हिम्मत नही हुई।

रविवार को ये कॉमिक मिली तो इसे ही पढ डाला। इसके चित्रकार है प्रेम जी और लेखक है तरूण कुमार वाही जी। एक आदमी को क्लोनवर बनाने का तरीका मिल जाता है और वो अपना बदला लेने के लिए क्लोनवर का इस्तेमाल करता है। कॉमिक मे कुछ जगह अच्छी कॉमेडी है।"

Friday, 11 August 2023

Bronze Medal Match - Rishabh Tiwari vs. Sachin Kumar (ICUFC - Comics Character League 2023)

 

In a gripping league Bronze medal match, Sachin Kumar's Billoo from Diamond Comics clashed with Rishabh Tiwari's Vishank, also known as Chhota Nagraj, from Raj Comics. This encounter held special significance as it marked their third showdown. Despite previous victories by Rishabh, Sachin emerged triumphant this time, securing the league's third spot. 

==========

Thursday, 10 August 2023

5-8 Place Play-offs: ICUFC Comics Character League 2023

In the Indian Comics Universe Fan Club's Comics Character League 2023, a special consolation bracket round featuring four matches was organized for teams that didn't qualify for the second round. This round determined ranks 5 to 8 in the league standings. Prakash Sharma's Team 1 secured the 5th rank after the first round, followed by Pritesh Chakraborty's Team 3 in 6th place, Saransh Rishi's Team 4 in 7th, and Mohan Lal Maurya's Team 6 in the 8th and last position.

T3 vs. T4

T1 vs. T6

7th Place play-off

5th place play-off

Match 1 pitted Prakash Sharma against Mohan Lal Maurya, with Mohan emerging victorious. In Match 2, Saransh Rishi competed against Pritesh Chakraborty, and Saransh claimed the win. The winners of these two matches, Mohan Lal Maurya and Saransh Rishi, faced off for the 5th place, with Mohan Lal Maurya emerging as the winner. Meanwhile, the losers of Match 1 and Match 2, Prakash Sharma and Pritesh Chakraborty, battled for the 7th place, with Pritesh Chakraborty securing the victory.

Sunday, 6 August 2023

Journey to the Comics Character League 2023 Finals

 

कॉमिक्स करैक्टर लीग 2023 के दोनों फाइनलिस्ट प्रहलाद दुबे और Manoj Kumar Garg 10 मुकाबलों की उठापटक के बाद बेस्ट ऑफ़ थ्री के फाइनल में आमने सामने हैं। यानी जीत का खिताब पाने के लिए इन्हें कुल 12 या 13 मुकाबले लगेंगे। बधाई!
Journey to the CCL Finals
Manoj Kumar Garg - Won: 6, Lost: 3, Tie: 1
Prahalad Dubey - Won - 6:, Lost: 4
Head to Head - (1-1), Manoj (Round 1 by 1% margin), Prahalad (Round 2 by 5% margin)

दोनों प्रतिद्वंदियों में मनोज ने लीग की शुरुआत में काफी बढ़त बना ली थी, वहीं प्रहलाद लगातार 3 करीबी हार मिलने के बाद एलिमिनेट होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की। पहला राउंड ख़त्म होने तक दोनों के बीच केवल एक अंक का अंतर था और दूसरे राउंड के पहले मैच में प्रहलाद ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मनोज को शिकस्त दी। दोनों को पूरी लीग में बाकियों से बेहतर वोट प्रतिशत मिला है और दोनों ही मृदुभाषी हैं, जमकर अपना प्रचार करते हैं। हां, ओवरआल किरदारों का चयन कुछ बेहतर हो सकता था। आगे अगर कोई प्रशंसक ऐसी लीग में हिस्सा लेने की सोचे, तो इन दोनों के इस सफर की केस स्टडी पर ज़रूर गौर करे। अब बेस्ट ऑफ़ थ्री के पहले मैच में मोगली (टीम मनोज) के सामने बिल्लू (टीम प्रहलाद) है। इस मैच को जीतने वाले के पास अहम बढ़त आ जाएगी। दोनों प्रतिद्वंदियों को डेढ़ महीने के मनोरंजन के लिए आभार और जीत के लिए शुभकामनाएं।

========

Tuesday, 1 August 2023

CCL Trivia #ICUFC


1) - सात में से किसी भी टीम ने लीग को डोमिनेट नहीं किया और पहले दौर के अंतिम चरण तक सब दूसरे दौर में क्वालीफाई करने की जद्दोजहद में थे। लीग की शीर्ष टीम - Team 2 (Manoj Kumar Garg) ने उपलब्ध 14 अंकों में से 9 अंक पाए यानी 64.3% सफलता दर। जब टेबल टॉपर टीम का ये हाल है, तो आप समझ सकते हैं कि लीग में कितना संघर्ष रहा होगा।
2) - अब तक सभी मुकाबलों के औसत वोट शेयर में प्रहलाद दुबे (Team 7) का कोई सानी नहीं। जहां पहले राउंड में 9 अंक पाने वाले Rishabh Tiwari (Team 8 को 49% वोट शेयर औसत मिला है, वहीं प्रहलाद 61% औसत के साथ भी 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इसमें उन्हें मिली 3 करीबी हार का दोष है। इस मामले में दूसरे नंबर पर मनोज हैं जो 55% औसत पर हैं।
3) - चौथे नंबर पर दूसरे राउंड में गए Team 5 (Sachin Kumar) और उतने ही अंक लेकर 5th स्थान पर मौजूद Team 1 (Prakash Sharma) में बस डेढ़-दो दर्जन वोट का अंतर है। इन सात मैचों में (कभी भी) अगर सचिन को इतने वोट कम मिले होते या प्रकाश को ज़्यादा मिले होते तो आज स्थिति अलग होती।
4) - सबसे निचले स्थान पर Team 6 (मोहन रैगर मौर्य) ने लीग में दो सबसे बड़ी जीत (उन्हें सात मुकाबलों में दो ही जीत मिली) और दो सबसे बड़ी हार देखी।
5) - पहले राउंड के 2 बराबरी पर छूटे यानी Tied Matches में शामिल चार टीमों में से 3 टीम दूसरे राउंड में पहुंची हैं।
6) - विदेशी किरदारों में केवल बैटमैन ही अपना मुक़ाबला जीत पाया। बाकी सुपरमैन, आयरनमैन, डेडपूल और डॉक्टर स्ट्रेंज को करारी शिकस्त मिली।
7) - एक्शन जॉनर में अगर विदेशी किरदारों को हटा लें, तो बड़े मुख्य किरदार केवल दो बार आमने सामने आये - तिरंगा बनाम परमाणु, योद्धा बनाम गोजो! जिसमें परमाणु और योद्धा जीत गए।
8 ) - दूसरे राउंड में क्वालीफाई करने वाली टीम 5 और टीम 8 को पब्लिक पोल में लीग की सबसे कमज़ोर टीमों में रखा गया था।

Sunday, 30 July 2023

Semi-Finalists - Comics Character League 2023 (ICUFC)

Top 4 teams after Round 1 of Comics Character League 2023 

TEAMOWNERMTS.WINLOSSTIEPOINTSVOTE SHARE
TEAM 2Manoj Kumar Garg (Q)7421955.4
TEAM 8Rishabh Tiwari (Q)7421949.4
TEAM 7Prahalad Dubey (Q)7430860.9
TEAM 5Sachin Kumar (Q)7331750.7

============

Eliminated - Team 1 (Prakash Sharma), Team 3 (Pritesh Chakraborty), Team 4 (Saransh Rishi), and Team 6 (Mohan Lal Maurya)


============


============