Showing posts with label character. Show all posts
Showing posts with label character. Show all posts

Thursday, 25 July 2024

Thrilling Close Matches in Comics Character League Season 2 (and Luckiest Team this Season)

 The Comics Character League Season 2 has seen numerous close encounters that kept fans on the edge of their seats. Here, we highlight some of the most nail-biting matches till now:

Match 3 (23 June 2024): Team 2 vs. Team 6

  • Characters: Raja Vikram Singh (Team 2) vs. Baba Gorakhnath (Team 6)
  • Result: Baba Gorakhnath won by 1 vote.

Match 9 (29 June 2024): Team 4 vs. Team 6

  • Characters: Shaktimaan (Team 4) vs. Aatankharta Nagraj (Team 6)
  • Result: Aatankharta Nagraj won by 2% votes
    • In another tightly contested match, Aatankharta Nagraj managed to secure a win over Shaktimaan by just 2% of the votes. The fight was fierce, and the narrow margin of victory reflected the high stakes and equal prowess of both characters.

Match 13 (03 July 2024): Team 1 vs. Team 6

  • Characters: Yamunda (Team 1) vs. Senapati Markhap (Team 6)
  • Result: Match Tied
    • This match ended in a tie, with neither Yamunda nor Senapati Markhap able to gain a decisive advantage. The evenly matched battle demonstrated the skills and strengths of both characters, resulting in an exciting draw.

Match 15 (05 July 2024): Team 2 vs. Team 7

  • Characters: Natasha (Team 2) vs. Visarpi (Team 7)
  • Result: Natasha won by 1 vote
    • Natasha clinched a victory over Visarpi by just one vote in this close contest. 

Match 19 (09 July 2024): Team 8 vs. Team 7

  • Characters: Inspector Cheetah (Team 8) vs. Tureen (Team 7)
  • Result: Inspector Cheetah won by 2% votes
    • Inspector Cheetah triumphed over Tureen by a slim margin of 2% votes. The close finish highlighted the balanced abilities of the two characters and kept fans guessing until the last moment.

Match 22 (12 July 2024): Team 3 vs. Team 1

  • Characters: Chhota Bheem (Team 3) vs. Grand Master Robo (Team 1)
  • Result: Chhota Bheem won by 1 vote
    • Chhota Bheem's victory over Grand Master Robo by one vote was a testament to his popularity and resilience. The match was a thriller.

Other Close Matches: Apart from the matches mentioned above, there were five other battles where the victory margin was 10% or less. These matches further emphasize the competitive nature of the league and the closely matched abilities of the participating characters.

Team 6 - The Luckiest Team: Notably, Team 6 featured in three of the closest matches and emerged with favorable results each time, making them the luckiest among all teams in terms of close match outcomes. Their consistent performance in tight situations has been a highlight of Round 1.

Sunday, 16 June 2024

Comics Character League 2024 Selected Teams and Info


Mukesh Gupta - "हैलो दोस्तों, कॉमिक्स कैरेक्टर लीग (CCL) Season 2 (Sponsored by Sab Kuch Singh, Comics Republic (CoRe) & Pranav Shashank) के दूसरे पड़ाव में आप सभी का स्वागत है और CCL खेलने के लिए चुने गए सभी आठों प्रत्याशियों को बधाई एवं आगे के लिए शुभकामनाएं।
CCL के इस दूसरे पड़ाव पर चुने गए आठों प्रत्याशियों द्वारा कॉमिक्स कैरेक्टर्स की टीम बनाई जायेगी। टीम का संचालन निम्नलिखित प्रतियोगी करेंगे -

टीम 1 - Rishabh Tiwari
टीम 2 - Prakash Sharma
टीम 3 – Mohit Sharma
टीम 4 – Khushi K
टीम 5 – Smit Singh
टीम 6 - Manoj Kumar Garg
टीम 8 – Ravi Yadav
==========
टीम चुनने के नियम

1) ये प्रक्रिया 4 राउंड में होगी पहले राउंड में Team 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के क्रम में चुनाव होगा। दूसरे राउंड में Team 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1 के क्रम में। तीसरे राउंड में 4, 3, 2, 1, 8, 7, 6, 5 के क्रम में। और चौथे राउंड में 5, 6, 7, 8, 1, 2, 3, 4 के क्रम में चुनाव होगा।
2) एक टीम में 15 कॉमिक्स कैरेक्टर होंगे जिनमें 5 मेन कैरेक्टर, 5 साइड कैरेक्टर और 5 विलन कैरेक्टर होने आवश्यक हैं। 5 मेन कैरेक्टर में से 1 RC का 1 Other Publication (Old) का और एक Other Publication (New) का होना आवश्यक है बाकी 2 में आप किसी भी पब्लिकैशन के कैरेक्टर ले सकते हैं। विदेशी कैरेक्टर इस बार लेने मना हैं केवल भारतीय कॉमिक्स कैरेक्टर ही लिए जा सकते हैं । इसी प्रकार साइड कैरेक्टर और विलन कैरेक्टर में से कम से कम एक साइड कैरेक्टर और एक विलन कैरेक्टर other than RC का होना आवश्यक है बाकी किसी भी पब्लिकैशन का हो सकता है।
3) पहले Round में 3 characters (1 Main, 1 Side Character, 1 Villain) चुने जाने हैं । दूसरे round में 4 character (2 Main, 1 Side Character, 1 Villain) चुने जाएंगे । तीसरे round में 4 character (1 Main, 2 Side Character, 1 Villain) और अंतिम round में 4 character (1 Main, 1 Side Character, 2 Villain) चुने जाएंगे । कौन से characters चुनने हैं ये आपके ऊपर है ।
4) मेन characters में यदि किसी character की कॉमिक्स जोड़ी या टीम के रूप में प्रकाशित होती है तो उन्हें एक जोड़ी या टीम के रूप में लिए जा सकते हैं (उदाहरण राम-रहीम, फाइटर टोडस) लेकिन एक टीम में एक ही जोड़ी अथवा टीम characters लेना allowed है। इसके अलावा इस बार नागराज, नरक नाशक नागराज और आतंकहर्ता नागराज को भी अलग अलग लिया जा सकता है क्योंकि इनके नाम से अलग अलग सोलो कॉमिक्स/सीरीज प्रकाशित होती हैं।
5) पहला राउंड आज दोपहर 1 बजे, दूसरा राउंड रात 8 बजे, तीसरा राउंड कल सुबह 10 बजे और चौथा राउंड कल दोपहर 1 बजे होगा। सभी टीम लीडर से अनुरोध है कि उपरोक्त समय पर ऑनलाइन रहें।
6) प्रत्येक टीम लीडर को उसका नंबर आने पर कैरेक्टर का नाम बताना है जिसको वो अपनी टीम में चुनना चाहता है। नाम बताने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा। यदि 10 मिनट के अंदर नाम नहीं दे पाया तो उस राउंड में उसका नंबर लास्ट में चला जायेगा और लास्ट में एक और मौका मिलेगा। उस समय भी नाम नहीं बता सकने की स्तिथि में आयोजक द्वारा कोई भी कैरेक्टर उसकी टीम को दिया जा सकता है ।
7) यदि कोई टीम लीडर चारों राउंड में कैरेक्टर का नाम बताने में असमर्थ रहता है वो उसका पार्टिसिपेशन निरस्त कर दिया जायेगा और उसके बदले किसी और रजिस्टर्ड प्रत्याशी को चुना जायेगा।
😎
8 ) - सिर्फ अपना नंबर आने पर ही कैरेक्टर के नाम बताने है। उसके पहले या किसी दूसरे की बारी आने पर कैरेक्टर का नाम बताने पर वो मान्य नहीं होगा।
9) एक कैरेक्टर को एक ही टीम द्वारा चुना जा सकता है। अतः अन्य विकल्पों की लिस्ट भी तैयार रखें।
10) पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप कुल 5 बार अलग अलग पड़ाव पर (यानी पहले राउंड में 2 कैरेक्टर, दूसरे राउंड में 2 कैरेक्टर और फाइनल राउंड में 1 कैरेक्टर) अपनी टीम के कैरेक्टर बदल भी सकते हैं। आयोजकों को इस बारे में सूचना देनी होगी।
कैरेक्टर वही बदले जा सकते हैं जो बैटल में न उतरे हों (यानी जिसकी वोटिंग न हुई हो)। बदलने का नियम वही रहेगा यानी मेन कैरेक्टर के बदले मेन, साइड के बदले साइड, विलन के बदले विलन, RC के बदले RC, Other के बदले Other।
11) आप चाहें तो पहला राउंड खत्म होने के बाद eliminate (बाहर) हो चुकी टीम के कैरेक्टर भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए टीम रैंकिंग को प्रायोरिटी मानी जायेगी। इसी तरह दूसरे राउंड के बाद फाइनल में भी 2 एलिमिनेट हुए टीम के कैरेक्टर्स में से बदला जा सकता है।
12) कैरेक्टर चुनने में कुछ कैरेक्टर्स चुनना वर्जित है जैसे भोकाल की महारावण सीरीज में हनुमान जी भी एक कैरेक्टर के रूप में दिखाए गए थे तो कोई उनको भी कैरेक्टर मानकर लेना चाहे तो ये वर्जित है। कॉमिक्स कैरेक्टर केवल काल्पनिक पात्र ही चुने जा सकते हैं। देवी देवताओं को इनसे दूर रखें। इसी तरह यदि कोई शक्तिमान को चुनता है यह कहकर की वो राज कॉमिक्स का कैरेक्टर है और कोई डायमंड कॉमिक्स का मान कर उसको चुनना चाहता है तो उसको भी एक बार ही माना जाएगा। क्योंकि दोनों एक ही कैरेक्टर है।
13) Team Creation की प्रक्रिया में चुने जा चुके characters की जानकारी इस Google Sheet पर देखी जा सकती है।

टीम सेलेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए इस पोस्ट के कॉमेंट को फॉलो करें। किसी भी प्रकार के सवाल हों तो आप पूछ सकते हैं ।"

Friday, 14 June 2024

Comics Character League (CCL) 2024 Schedule & Important Dates

 The preparations for CCL (Comics Character League) Season 2 are now complete, and tomorrow marks the final day for registration to participate in the league. Following the registration deadline, the selection of the 8 team leaders will commence on Sunday, June 16, at 10 AM, followed by the team selection process.

Individuals interested in participating in CCL who have not yet registered are encouraged to do so promptly by filling out the Google form provided below. Participation will not be accepted without prior registration. The final date for registration is tomorrow, June 15, 2024, until 11:59 PM. Don't miss your chance to be part of this exciting event!

Round 1: 21 June 2024 - 18 July 2024

Round 2: 20 July 2024 - 27 July 2024

Final (Best of 3): 29 July 2024 - 02 August 2024

Saturday, 8 June 2024

ICUFC Group Announces Season 2 of the Comics Character League (CCL 2024)

 

Following the success of last year's Comics Character League (CCL) and popular demand, the ICUFC Group is excited to launch CCL Season 2 (2024).

What is CCL?

Overview:

CCL is a game tournament inspired by the IPL, but with comic book characters. Teams consist of main characters, sidekicks, and villains from various comics.

Team Ownership and Formation:

Eight team owners will be selected through a competition. Owners will create teams, and character battles will be decided by group member voting.

Participation Requirements:

Participants should have basic knowledge of comic characters and be ready to dedicate some time to the tournament.

Prizes:

Winners and top teams will receive prizes.

Details and Registration:

Detailed information will be shared in the next post. Interested members should fill out the registration form here: - Registration Form

Deadline:

Register by June 15, 2024, midnight. Late entries will not be accepted.

Get ready for another thrilling season of CCL!

=======

Sunday, 12 May 2024

क्लासिक नागराज

Sharvil Singh - "वैसे तो क्लासिक नागराज का ज्यादातर अब मजाक ही उड़ाया जाता है पर मुझे आज भी वो कहानियां बेहतरीन लगती हैं। बत्तीस पेज में जो मनोरंजन होता था आज कचरा पेटी, शुद्धिकरण सागा जैसी महामारियों में मिलना मुश्किल है। 

उन कहानियों में कुछ अलग ही बात थी। अन इंटेंशनल ह्यूमर भी एकदम बेहतरीन लगता है। 

Bakora का जादू क्या कमाल की कॉमिक्स थी।

अजगर का तूफान, मिस्टर 420, बौना शैतान इन कहानियों का टच अलग होता था। आपकी क्या राय है?"

==========

इस पोस्ट पर संदीप जुयाल ने जवाब दिया - "मुझे भी शुरुआती नागराज, ध्रुव की कॉमिक्स बेहतरीन लगी थी हालांकि मैंने बचपन मे इनकी शुरुआती कॉमिक नही पढ़ी थी 2012 में जब मैने इनकी शुरुआती कॉमिक्स पढ़नी शुरू की तो वाकई में उनसे प्यार हो गया नागराज का जो आतंकवाद को मिटाने का सफर था बेहतरीन था वह इसलिए क्यों कि नए नए विलेन आते थे नया एडवेंचर होता था कहानियो में आर्ट भी बेमिसाल था तो नए वाले नागराज से मुझे पुराने वाला ज्यादा बढ़िया लगा हालांकि नए वाले नागराज की भी कई कॉमिक्स बढ़िया है लेकिन पुराने वाले नागराज के विलेन कुछ अलग ही थे एक रोमांचक सफर होता था नए दोस्त मिलते थे और खूबसूरत लडकियो ने भी नागराज के इस सफर में खूब साथ दिया था।

आजकल के बच्चो को शायद इतना सिंपल आर्ट और कहानी पसंद न आए लेकिन मुझे काफी पसंद है।"

Friday, 10 May 2024

क्लोनवर कॉमिक पर टिप्पणी

कॉमिक प्रशंसक संजय सिंह - "2021 से मैं अपने पास रखी कॉमिक्सो को 1-1 सुपरहीरो करके पढ रहा हूं। इस साल की शुरूआत मे गमराज की कॉमिक्से पढना शुरू किया। लेकिन जो पहले कॉमिक मैंने पढी (हम आपके हैं वो) वो इतनी बेकार निकली कि उसके बाद से गमराज की कोई कॉमिक पढने की हिम्मत नही हुई।

रविवार को ये कॉमिक मिली तो इसे ही पढ डाला। इसके चित्रकार है प्रेम जी और लेखक है तरूण कुमार वाही जी। एक आदमी को क्लोनवर बनाने का तरीका मिल जाता है और वो अपना बदला लेने के लिए क्लोनवर का इस्तेमाल करता है। कॉमिक मे कुछ जगह अच्छी कॉमेडी है।"

Friday, 3 May 2024

Vaishnavi Chitra Katha Universe

 

Vaishnavi Chitra Katha Characters - Shivansh, Nirankush Gautam, Pretraj, Rakshika, Indian Son, Gajanan Goswami


==========

Friday, 26 April 2024

Suppandi's Birthday Bash

 
On April 20th, 2024, Mumbai Comic Con witnessed a historic event as Zebu Animation and Tinkle Comics teamed up to celebrate Suppandi's birthday in style. This unique collaboration brought together the beloved characters of Suppandi and Wingstar for an animated adventure filled with laughter and excitement.

Fans were treated to a double dose of fun as two comic powerhouses joined forces, showcasing the best of both worlds. From heartwarming moments to side-splitting laughter, the event captured the essence of comic book joy.





==========

Monday, 15 April 2024

Ad Infinitum II (Chitragaatha) Announcement and Character Sketches

 Chitragaatha, the innovative publisher, makes a significant announcement on the Bengali Nababorsho, marking the initiation of artwork for "AD INFINITUM II." This new venture introduces us to THE TIMEVERSE, a captivating realm where time bends and reality takes on new dimensions.

Accompanied by character sketches, conceptualized by Pratik Bhattacharya and brought to life by Puneet Shukla, Chitragaatha offers a glimpse into this intriguing universe. 

Friday, 28 July 2023

Biggest Victories Till Now - Comics Character League (ICUFC)

  1. 5-Jul-2023 - Chacha Chaudhary (Team 1) def. Professor KK (Team 6) by 77% votes.
प्रोफेसर केके आराम से अपनी लैब में बैठे हुए थे। चाचा चौधरी ने परमाणु के मामा का कोई लिहाज नहीं किया, और उन्हें लिहाफ में लपेट के ‘नोवा शुद्ध देसी घी, सपना स्वस्थ भारत का !’ दिखा दिया।
2. 11-Jul-2023 - Bankeylal (Team 6) def. Yugam (Team 4) by 59% votes
चाचा जी की ही तरह बांकेलाल ने थानोस के चचिया ससुर युगम के बबलगम में 59% डोज़ वाला इंजेक्शन लगाके उसके सुधम बना दिया। दूसरों की प्रतियोगिता करता फिरता था, अपना नंबर आया तो बुरी तरह सूता गया।
3. 21-Jul-2023 - Nagraj (Team 3) def. Ironman (Team 1) by 57% votes
असली लौह पुरुष केवल सरदार पटेल जी हैं। उनका कॉपीराइट एक मार्वल का चावल लेने की कोशिश कर रहा था। नागराज भाई ने उस मूढ़मति को बासमती बनाया।
4. 23-Jul-2023 - Anthony (Team 7) def. Aghori (Team 5) by 51% votes
एंथोनी ने कल के लौंडे को अपने हीरो होंडे पर सैर कराई। लेकिन फिर एंथोनी का ठंडा दिल ज़्यादा चिल हो गया। तरस खाकर अघोरी की आत्मा डीलिंग का काम छुड़वाकर फैक्ट्री में बीड़ी रोल करने के काम पर लगवाया।
5. Special Mention - इनके अलावा बड़े अंतर से जीते गए मुक़ाबलों में, ग्रैंड मास्टर रोबो ने डेडपूल पर भारती…अरे मेरा मतलब ध्रुव का गुस्सा उतारा (50% margin)। बैटमैन ने कैटवुमन समझ कर ब्लैक कैट के साथ राज बब्बर वाली हरकत की (43% margin) और भेड़िया ने दोस्त के मामा प्रोफेसर केके की पिटाई का बदला बिन्नी चाची को पीट कर पूरा किया (45% margin)।
क्या पहले दौर के अंतिम मैच में डोगा ये कारनामे दोहरा पाएगा? और दूसरे राउंड में कौन ऐसे अंतर से जीतेगा? बने रहिये ICUFC की रोमांचक कॉमिक्स करैक्टर लीग के साथ!
Edit Update - Doga def. Doctor Strange (53% votes), Also Super Commando Dhruv will defeat Dracula by a big margin (85-11 lead till now).

Monday, 24 July 2023

CCL - 3 दिन - 3 आर या पार मुकाबले! (25, 26 और 27 July...)

 किसने सोचा था कि लगभग महीने भर चलने वाले लीग के पहले दौर में अंतिम 3-4 दिन 6 टीमों का भाग्य तय करेंगे। यह लेख लिखते समय 24 जुलाई के मैच में टीम 8 (Rishabh Tiwari) के विरुद्ध टीम 6 (मोहन रैगर मौर्य) ने अपना सबसे शक्तिशाली पात्र उतारकर टीम 7 (प्रहलाद दुबे) की मुश्किलें कुछ आसान कर दी हैं, जो पहले दौर का अंतिम मैच टीम 6 के विरुद्ध जीतकर अंतिम 4 में आने का प्रयास करेंगे। तब तक टीम 7 के पास डोगा, चंडकाल, नागदंत जैसे शक्तिशाली किरदार होंगे जबकि टीम 6 के पास डॉक्टर स्ट्रेंज के अलावा कुछ अच्छे सहायक किरदार तो हैं, लेकिन अगर प्रहलाद डोगा चुनते हैं तो शायद उन्हें इस लीग में पांचवी हार के बाद 4 अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ेगा। वर्तमान में सातवें स्थान से लगातार 2 मैच जीतकर अंतिम चार में आना प्रहलाद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

एक के बाद एक 3 नॉकआउट मैच
1. टीम 1 (Prakash Sharma) बनाम टीम 4 (Saransh Rishi) [25 July 2023] - इसमें भोकाल, प्रचंडा बचाए बैठे प्रकाश का पलड़ा भारी है। मुझे अबतक उनकी रणनीति ख़ास पसंद नहीं आई। अगर धनंजय बनाम सौडांगी के मुकाबले में बराबरी के बजाय उन्हें हार मिलती तो वे पहले ही बाहर हो चुके होते। अगर वे जीत भी जाते हैं, तो ज़्यादा से ज़्यादा 7 अंकों के साथ उन्हें अन्य टीमों के मुक़ाबलों के परिणाम और वोट शेयर के भरोसे रहना पड़ेगा। वहीं सारांश अपने अंतिम मुक़ाबले में अगर जीतते हैं तो 8 अंकों के साथ अंतिम चार में आ जाएंगे। उनके द्वारा शुरुआती दौर में वैद्य चक्रमाचार्य को चुनना और मुकाबले में भी उतारना, मैं इस लीग की सबसे बड़ी गलतियों में से एक मानता हूं। यहां उन्होंने अपनी निजी पसंद को जनता की पसंद मानने की भूल की...जो बड़े किरदारों में समझ आती है, लेकिन वैद्य चक्रमाचार्य तो भारतीय कॉमिक्स के टॉप 100 सहायक किरदारों में भी अपना नाम ना बना पाएं। हालांकि, बाद में टीम 4 ने शानदार वापसी की और सम्मानजनक स्थिति तक आई।

2. टीम 2 (Manoj Kumar Garg) बनाम टीम 3 (Pritesh Chakraborty) [26 July 2023] - जैसे प्रहलाद के पास डोगा है वैसे ही मनोज के पास ध्रुव जैसा ट्रंप कार्ड है। अगर मनोज जोखिम लेते हैं और ध्रुव के अलावा कोई अन्य किरदार मैदान में आता है तो टीम 3 डेडपूल, कालदूत, बाबा गोरखनाथ जैसे किरदारों से उलटफेर करने की कोशिश कर सकती है।


3. टीम 5 (Sachin Kumar) बनाम टीम 8 (Rishabh Tiwari) [27 July 2023] - ये दोनों ही टीम सीमित साधनों में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से मेरी पसंदीदा रही हैं। यहां फिर एकदम अंतिम दौर होने के कारण ये मुक़ाबला बराबरी का हो सकता है। टीम 5 के पास अब लोकप्रिय किरदारों में ब्लाइंड डेथ और किलविष हैं और टीम 8 शक्ति, थॉर मैदान में उतार सकती है। शक्ति जहां मुख्य किरदारों में है, लेकिन इंस्पेक्टर स्टील की तरह उनका फैंडम भी कुछ हल्का है। ऐसे में शक्तिमान सीरियल से जुड़ी बचपन की यादें किलविष को शक्ति / थॉर और टीम 8 का इस लीग का किल-स्विच बना सकती हैं। #ज़हन #CCL