Saturday 18 May 2024

Double Spread Page from CNA'97 by Artist Ved Khantwal

 

When a deadly threat looms over Mumbai, risking an all-out war in the streets, a washed-up, alcoholic former superhero must team up with a mysterious figure from his past. The twist? This figure is Mumbai's most notorious super-villain.

"Codename Alpha 97" is a self-aware superhero epic filled with the beloved 80s Bollywood flair. Imagine Deadpool meets Om Shanti Om – a cheeky, irreverent, and foul-mouthed adventure that feels like a collaboration between the Russo Brothers and Manmohan Desai.

Available - CNA-97 (YDC Website)

========

Friday 17 May 2024

Sunday 12 May 2024

क्लासिक नागराज

Sharvil Singh - "वैसे तो क्लासिक नागराज का ज्यादातर अब मजाक ही उड़ाया जाता है पर मुझे आज भी वो कहानियां बेहतरीन लगती हैं। बत्तीस पेज में जो मनोरंजन होता था आज कचरा पेटी, शुद्धिकरण सागा जैसी महामारियों में मिलना मुश्किल है। 

उन कहानियों में कुछ अलग ही बात थी। अन इंटेंशनल ह्यूमर भी एकदम बेहतरीन लगता है। 

Bakora का जादू क्या कमाल की कॉमिक्स थी।

अजगर का तूफान, मिस्टर 420, बौना शैतान इन कहानियों का टच अलग होता था। आपकी क्या राय है?"

==========

इस पोस्ट पर संदीप जुयाल ने जवाब दिया - "मुझे भी शुरुआती नागराज, ध्रुव की कॉमिक्स बेहतरीन लगी थी हालांकि मैंने बचपन मे इनकी शुरुआती कॉमिक नही पढ़ी थी 2012 में जब मैने इनकी शुरुआती कॉमिक्स पढ़नी शुरू की तो वाकई में उनसे प्यार हो गया नागराज का जो आतंकवाद को मिटाने का सफर था बेहतरीन था वह इसलिए क्यों कि नए नए विलेन आते थे नया एडवेंचर होता था कहानियो में आर्ट भी बेमिसाल था तो नए वाले नागराज से मुझे पुराने वाला ज्यादा बढ़िया लगा हालांकि नए वाले नागराज की भी कई कॉमिक्स बढ़िया है लेकिन पुराने वाले नागराज के विलेन कुछ अलग ही थे एक रोमांचक सफर होता था नए दोस्त मिलते थे और खूबसूरत लडकियो ने भी नागराज के इस सफर में खूब साथ दिया था।

आजकल के बच्चो को शायद इतना सिंपल आर्ट और कहानी पसंद न आए लेकिन मुझे काफी पसंद है।"

Friday 10 May 2024

क्लोनवर कॉमिक पर टिप्पणी

कॉमिक प्रशंसक संजय सिंह - "2021 से मैं अपने पास रखी कॉमिक्सो को 1-1 सुपरहीरो करके पढ रहा हूं। इस साल की शुरूआत मे गमराज की कॉमिक्से पढना शुरू किया। लेकिन जो पहले कॉमिक मैंने पढी (हम आपके हैं वो) वो इतनी बेकार निकली कि उसके बाद से गमराज की कोई कॉमिक पढने की हिम्मत नही हुई।

रविवार को ये कॉमिक मिली तो इसे ही पढ डाला। इसके चित्रकार है प्रेम जी और लेखक है तरूण कुमार वाही जी। एक आदमी को क्लोनवर बनाने का तरीका मिल जाता है और वो अपना बदला लेने के लिए क्लोनवर का इस्तेमाल करता है। कॉमिक मे कुछ जगह अच्छी कॉमेडी है।"

Friday 3 May 2024

Vaishnavi Chitra Katha Universe

 

Vaishnavi Chitra Katha Characters - Shivansh, Nirankush Gautam, Pretraj, Rakshika, Indian Son, Gajanan Goswami


==========