Showing posts with label Art. Show all posts
Showing posts with label Art. Show all posts

Tuesday, 27 August 2024

Vikram Aditya: A Gripping New Thriller in Indian Comics

ComicsAdda's "Vikram Aditya" marks an exciting new entry in the Indian comics scene. Set against the backdrop of Ujjain, the story follows two investigative journalists, Vikram and Aditya, as they delve into a series of mysterious murders targeting innocent girls. The narrative is thrilling, filled with suspense, and keeps readers engaged until the very end. Congratulations to Nilesh Ji and Deepak Ji for this achievement.

The artwork by Ujjwal Bhargav is vibrant and detailed, effectively bringing Ujjain and its darker elements to life. The characters are well-developed, and the partnership between Vikram and Aditya adds depth to the story. Their relentless pursuit of truth, despite the dangers, makes it a compelling read.

A standout feature of this comic is its ability to blend traditional Indian elements with modern storytelling techniques. The plot moves at a well-balanced pace, with enough twists to keep readers hooked from start to finish. The dialogue is sharp and realistic, further enhancing the overall experience.

Monday, 26 August 2024

Jhoom Barabar Jhoom, Nasheeli (Gamraj) Short Review

 

Sanjay Singh - "कल गमराज की ये 2 कॉमिक्सों की सीरिज पढी। इनमे से नशीली तो मैंने 1997 मे ही पढ ली थी। दोनो कॉमिक्से लिखी है तरूण कुमार वाही जी ने और चित्रांकन है प्रदीप साठे जी का। झूम बराबर झूम कॉमिक मे बेगपाई-पाई नाम की शराब की कपंनी के खिलाफ गमराज और शंकालू अभियान चलाते है। बाद मे उन्हें पता चलता है कि कपंनी के मालिक का लडका खुद शराब का आदि है। वो उसकी शराब 1 सप्ताह मे छुडाने का संकल्प लेते है, इस वादे के साथ की बदले मे बेगपाई-पाई कपंनी बंद करनी पडेगी।

नशीली मे इस राज का पर्दा फाश होता है कि कैसे बिना किसी मशीन के बेगपाई-पाई शराब का कारोबार करता है। अंत मे यमराज की मदद से सारी मुश्किलें खत्म हो जाती है। दोनो कॉमिक्सों मे अच्छी कॉमेडी है।"

Sunday, 25 August 2024

FlyDreams Unveils Magical Adventure in New Release: Jaadui Anguthi


 FlyDreams Publications has announced that their latest children's illustrated novel, Jaadui Anguthi, is now available for pre-order on Amazon. The story follows Bhola, who stumbles upon a magical ring passed down through generations, only to find himself trapped in a land of tiny homes inhabited by dwarves. His friend, Murabba, embarks on a thrilling adventure to rescue him, encountering flying fish, a mischievous talking boat, a plump king named Kaddu, and a playful monkey along the way. The tale highlights the priceless value of friendship and the unwavering support of a true friend.

Monday, 29 July 2024

Comics Character League 2 - Unpacking Team Performances and the Impact of Bonus Points

 

The Comics Character League (CCL) Season 2 introduced an exciting twist with the bonus point rule. If a team garnered more than 70% of the votes and defeated their opponent by a margin of 40% or more, they were awarded an additional bonus point. This rule added a new layer of competition, rewarding teams not only for their victories but also for their dominance.

Bonus Point Matches

In CCL Season 2, there were ten matches where teams earned this coveted bonus point. Here’s a breakdown of those standout performances:

  1. 22nd June 2024

    • Team 3 - Dhananjay vs. Team 7 - Jadugar Shakoora
    • Winner: Team 3 - Dhananjay
    • Votes: 80%
    • Margin: 60% - Bonus Point Earned


  2. 26th June 2024

    • Team 3 - Sabu vs. Team 6 - Kutkut Gilahri
    • Winner: Team 3 - Sabu
    • Votes: 76%
    • Margin: 52% - Bonus Point Earned


  3. 1st July 2024

    • Team 1 - Narak Nashak Nagraj vs. Team 7 - Bhokal
    • Winner: Team 7 - Bhokal
    • Votes: 73%
    • Margin: 46% - Bonus Point Earned


  4. 6th July 2024

    • Team 3 - Saudangi vs. Team 8 - Rooh
    • Winner: Team 3 - Saudangi
    • Votes: 89%
    • Margin: 78% - Bonus Point Earned


  5. 7th July 2024

    • Team 1 - Super Commando Dhruv vs. Team 2 - Apsara
    • Winner: Team 1 - Super Commando Dhruv
    • Votes: 74%
    • Margin: 48% - Bonus Point Earned


  6. 10th July 2024

    • Team 6 - Ram-Raheem vs. Team 5 - Asurraj Shambhuk
    • Winner: Team 6 - Ram-Raheem
    • Votes: 80%
    • Margin: 60% - Bonus Point Earned


  7. 14th July 2024

    • Team 7 - Bankelal vs. Team 5 - SatYug
    • Winner: Team 7 - Bankelal
    • Votes: 96%
    • Margin: 92% - Bonus Point Earned
    • Comics Character League Record (Biggest Victory Margin)


  8. 15th July 2024

    • Team 4 - Inspector Steel vs. Team 1 - Code Name Alpha
    • Winner: Team 4 - Inspector Steel
    • Votes: 90%
    • Margin: 80% - Bonus Point Earned
  9. 16th July 2024

    • Team 3 - Dev Kaaljayi vs. Team 2 - Nagraj
    • Winner: Team 2 - Nagraj
    • Votes: 71%
    • Margin: 42% - Bonus Point Earned
  10. 27th July 2024

    • Team 3 - Chacha Chaudhry vs. Team 7 - Lomdi
    • Winner: Team 3 - Chacha Chaudhry
    • Votes: 73%
    • Margin: 46% - Bonus Point Earned

Team Performances

Team 1 (Rishabh Tiwari): Known for their victory with ace superhero Super Commando Dhruv, earning a bonus point. However, unfavorable results in a couple of close matches led to their elimination.

Team 2 (Prakash Sharma): Managed a significant win with Nagraj but were already out of contention for the next round by their last match.

Team 3 (Mohit Trendster): Consistently strong with multiple wins and a record-setting four bonus points in a single season, marking a Comics Character League milestone.

Team 4 (Khushi K.): Achieved a dominant victory with Inspector Steel and narrowly missed qualification, finishing with 9 points in 7 matches.

Team 5 (Smit Singh): Had a dismal performance, facing strong opponents in the initial stages.

Team 6 (Manoj Kumar Garg): Notable for their win with Ram-Raheem and a couple of close victories.

Team 7 (Mohan Lal Mourya): Achieved a record victory with Bankelal, earning a bonus point, and had to use their other trump card, Bhokal, in Round 1.

Team 8 (Ravi Yadav): Faced tough competition and had some close matches but did not secure any bonus point victories.

===================

Saturday, 18 May 2024

Double Spread Page from CNA'97 by Artist Ved Khantwal

 

When a deadly threat looms over Mumbai, risking an all-out war in the streets, a washed-up, alcoholic former superhero must team up with a mysterious figure from his past. The twist? This figure is Mumbai's most notorious super-villain.

"Codename Alpha 97" is a self-aware superhero epic filled with the beloved 80s Bollywood flair. Imagine Deadpool meets Om Shanti Om – a cheeky, irreverent, and foul-mouthed adventure that feels like a collaboration between the Russo Brothers and Manmohan Desai.

Available - CNA-97 (YDC Website)

========

Sunday, 12 May 2024

क्लासिक नागराज

Sharvil Singh - "वैसे तो क्लासिक नागराज का ज्यादातर अब मजाक ही उड़ाया जाता है पर मुझे आज भी वो कहानियां बेहतरीन लगती हैं। बत्तीस पेज में जो मनोरंजन होता था आज कचरा पेटी, शुद्धिकरण सागा जैसी महामारियों में मिलना मुश्किल है। 

उन कहानियों में कुछ अलग ही बात थी। अन इंटेंशनल ह्यूमर भी एकदम बेहतरीन लगता है। 

Bakora का जादू क्या कमाल की कॉमिक्स थी।

अजगर का तूफान, मिस्टर 420, बौना शैतान इन कहानियों का टच अलग होता था। आपकी क्या राय है?"

==========

इस पोस्ट पर संदीप जुयाल ने जवाब दिया - "मुझे भी शुरुआती नागराज, ध्रुव की कॉमिक्स बेहतरीन लगी थी हालांकि मैंने बचपन मे इनकी शुरुआती कॉमिक नही पढ़ी थी 2012 में जब मैने इनकी शुरुआती कॉमिक्स पढ़नी शुरू की तो वाकई में उनसे प्यार हो गया नागराज का जो आतंकवाद को मिटाने का सफर था बेहतरीन था वह इसलिए क्यों कि नए नए विलेन आते थे नया एडवेंचर होता था कहानियो में आर्ट भी बेमिसाल था तो नए वाले नागराज से मुझे पुराने वाला ज्यादा बढ़िया लगा हालांकि नए वाले नागराज की भी कई कॉमिक्स बढ़िया है लेकिन पुराने वाले नागराज के विलेन कुछ अलग ही थे एक रोमांचक सफर होता था नए दोस्त मिलते थे और खूबसूरत लडकियो ने भी नागराज के इस सफर में खूब साथ दिया था।

आजकल के बच्चो को शायद इतना सिंपल आर्ट और कहानी पसंद न आए लेकिन मुझे काफी पसंद है।"

Monday, 15 April 2024

Ad Infinitum II (Chitragaatha) Announcement and Character Sketches

 Chitragaatha, the innovative publisher, makes a significant announcement on the Bengali Nababorsho, marking the initiation of artwork for "AD INFINITUM II." This new venture introduces us to THE TIMEVERSE, a captivating realm where time bends and reality takes on new dimensions.

Accompanied by character sketches, conceptualized by Pratik Bhattacharya and brought to life by Puneet Shukla, Chitragaatha offers a glimpse into this intriguing universe. 

Wednesday, 21 June 2023

Monday, 19 June 2023

Arc Comics - Introduction Phase (2022-2024)

 

Arc Comics - Introduction Phase (2022-2024)

Brace yourself for untold origins, epic crossovers, rising legacies, cosmic adventures, and intense villain showdowns. Prepare for a thrilling saga that will leave you breathless! Stay tuned for upcoming releases and join us on this incredible comic book journey. 

द आर्चीज...

 

'द आर्चीज' (Netflix) के पहले लुक पोस्टर को साझा किया गया है। इस फिल्म के साथ जोया अख्तर तीन स्टार किड्स को लॉन्च कर रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान- गौरी की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा ये फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इसके अलावा फिल्म में युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना भी दिखाई देंगे। फिल्म अमेरिकन कॉमिक 'द आर्चीज' का एडेप्टेशन है। फिल्म में अगस्त्य नंदा आर्ची का प्रमुख किरदार निभाएंगे। सुहाना खान भी इस फिल्म में अभिनय में डेब्यू करेंगी। फिल्म में सुहाना वेरोनिका की भूमिका निभाएँगी।

Friday, 9 June 2023

Adarsh Balak is now Myntra's Brand Ambassador


 Myntra has partnered with Priyesh Trivedi to bring back Adarsh Balak for the ongoing edition of the EORS (End Of Reason Sale), its bi-annual fashion carnival.


इस बार Myntra की End of Reason Sale का प्रमोटर आदर्श बालक को बनाया गया है। आदर्श बालक सीरीज को मुंबई निवासी आर्टिस्ट प्रियेश त्रिवेदी 2014 से बना रहे हैं। क्या स्थापित कॉमिक किरदार भी ऐसे कैंपेन का हिस्सा बन सकते हैं, बिल्कुल! लेकिन ऐसे किसी ऐड कैंपेन के लिए किसी कंपनी के मुक़ाबले एक इंडी आर्टिस्ट से डील करना आसान होता है। नए प्रकाशक इस दिशा में भी काम कर सकते हैं, ताकि पाठकों के अलावा पैसे की एक और स्ट्रीम आपके प्रकाशन को मज़बूत करे। #ज़हन

Thursday, 8 June 2023

Tribute art

 

कला के साथ-साथ हुसैन जी अपने पाठकों के जीवन में काफी दिलचस्पी लेते हैं। कॉमिक्स प्रेमी हेम बाला जी ने एक चिड़िया के घायल बच्चे (उसका नाम चार्ली रखा) को बचाया और उसकी सेवा की, लेकिन कुछ समय बाद वो बच नहीं सका। इस चित्र के माध्यम से हुसैन ज़ामिन जी ने चार्ली को श्रद्धांजलि दी। #ज़हन

Tuesday, 1 February 2022

Review: Incognito (Swyambhu Comics)

 

Reviewer - Shahnawaz Khan

मैं कॉमिक रिव्यु नही लिखता हूं। लेकिन इस कॉमिक को पढ़ने के बाद मैं खुद को रोक नही पाया। इतने सालों में किसी कॉमिक से इतनी ज़बरदस्त स्टोरी और ट्रीटमेंट मिली है। आर्टवर्क में थोड़ा पीछे रह गई वरना हर मामले में ये एक मास्टरपीस होती। 40 पेजेज में भर भर के स्टोरी डाली गई है जिससे पेजेज की कमी महसूस नही होती। स्टैंड अलोन इशू है और क्या गज़ब की कहानी है। ऐसा करैक्टर न कभी देखा है ना ही सुना है। सच कह तो ऐसा करैक्टर बनाना अपने आप मे ही एक खोज है। हर कॉमिक लवर के लिए मस्ट रीड है। बस शिकायत है तो आर्टवर्क की जो मैं होप करता हूँ आने वाले टाइम में सही हो जाएगी

My rating 8/10

Sirf artwork aur coloring se maat kha gai warna ye ek 10 out of 10 cheez hai

Sunday, 9 January 2022

कारवाँ - प्रतिशोध (याली ड्रीम क्रिएशंस) समीक्षा - संदीप जुयाल

 काफी समय बाद याली ड्रीम्स के कारवाँ सीरीज की लास्ट कॉमिक कारवाँ प्रतिशोध आई जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार था लेकिन इतने इंतजार के बाद भी जो मजा आना चाहिए था कहानी में वो नही आया मेरे ख्याल से सीरीज का आखिरी पार्ट होने के नाते इसकी कहानी और भी बढ़िया होनी चाहिए थी लेकिन अफसोस कि बात है कि जितना सोचा था उससे कम ही निकली कहानी के मामले में यह कॉमिक

कवर - अगर कवर की बात की जाए तो कवर बहुत ही आकर्षक बन पड़ा है  जिसमे कहानी के मेन किरदारों को जगह दी गयी है और अपना भैरोसिंह भी काफी खूंखार अंदाज में दिखाई दे रहा है मतलब फुल मेहनत की गई है कवर में जिसमे की  पूरी तरह से कामयाब रही है याली ड्रीम्स

कहानी - इस बार याली ने कहानी को तीन भागों में बांटा हुआ है जिसमे पहला भाग है "भोर" दूसरा भाग है "सांझ" तीसरा और अंतिम भाग है "रात"

बात अगर कहानी की करूँ तो इसकी शुरुआत होती है कारवाँ(1st) के अंत से जहाँ आसिफ, दुर्गा, भैरोसिंह और जय मिलकर रानी भैरवी और उसकी पूरी नौटंकी मंडली का खात्मा कर देती है कारवाँ प्रतिशोध की  कहानी यही से आगे बढ़ती है-

कहानी मेरी नजर में सिर्फ इतनी ही है कि मधुराक्षी अब अपनी माँ भैरवी को जीवित करना चाहती है और भैरवी कैसे जीवित होगी उसका हल भी मधुराक्षी  सोच लेती है और पड़ जाती है दुर्गा और आसिफ के पीछे अपना प्रतिशोध लेने के लिए  लेकिन वह दुर्गा और आसिफ के पीछे क्यों पड़ती है और माँ भैरवी को जीवित करने के लिए उसके पास क्या हल होता है बस इसी बात को जानने के लिए आपको यह कॉमिक पढ़नी होगी। 

कहानी में भैरोसिंह अपने पूरे दबंग अंदाज में  दिखाई देता है दुबारा उसे देखकर आपको जरूर मजा आएगा

आर्टवर्क - आर्टवर्क की बात की जाए तो तीन अध्याय है और तीनों में आर्टवर्क अलग अलग है जो कि कॉमिक पढ़ने के मजे को बेकार कर देता है हालांकि आर्टवर्क अपने अपने स्तर पर अच्छा है लेकिन एक ही आर्टिस्ट से सारा काम करवाया होता तो हम पाठकों को और भी ज्यादा मजा आता। 

अब पहले अध्याय में आसिफ काफी बड़ा दिखाई देता है और आखिरी अध्याय में आसिफ बच्चा दिखाई देता है साथ ही कुछ पेज जहां बहुत ही निम्न स्तर के बने है वही कुछ पेज बहुत ही शानदार बने है खासकर मधुराक्षी के बोल्ड सीन्स और लड़ाई के सीन्स 

अंत मे पूरी कॉमिक की बात की जाए तो मुझे यह कहानी एवरेज लगी अभी तक कारवाँ और कारवाँ- खूनी जंग दोनों बढ़िया थी कहानी के मामलों में करवा प्रतिशोध से उम्मीदे और भी  ज्यादा थी करीब 4,5 साल का इंतजार भी रहा इसका लेकिन इसकी कहानी मेरी उम्मीदों पर खरी नही उतरी लेकिन आर्टवर्क काफी अच्छा रहा है इसका पहली दो कॉमिक से तो यह अच्छी बात है।

याली से सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि कहानी को ज्यादा बड़ा न किया जाए साथ ही एक सीरीज को बीच मे इतने लंबे समय के लिए न छोड़ा जाए और अंतिम बात  एक सीरीज पर सिर्फ एक ही आर्टिस्ट से काम करवाया जाए  अलग आर्टिस्ट अलग आर्टवर्क कॉमिक के पूरे मजे को खराब कर देती है।

दोस्तो आप भी कमेंट में  बताईए आपको यह कॉमिक और पूरी सीरीज कैसी लगी

रेटिंग

कहानी- 5/10, आर्टवर्क- 7/10, पूरी कारवाँ सीरीज-  7/10

Monday, 11 January 2021

Moorkhistani New Year by #artist Sukhwant Kalsi

 
==============

==============
==============

Sukhwant Kalsi's Moorkhistan is now available on Tata Sky comedy channel.

Friday, 18 December 2020

नीरद जी का अनुभव

 

"एक स्थानीय कार्टूनिस्ट हैं। कार्टूनिंग में खूब जोर है उनका...मोटा हाथ, पतला पैर.. जो मन में आया, बना दिया! कार्टून में कोई रोक-टोक तो है नहीं!

एक बार एक संस्था ने उन्हें एक पुस्तक के आवरण के चित्रांकन का काम दिया। पुस्तक का नाम था 'बाल एवं मातृत्व स्वास्थ्य'.

फिर क्या था, बना दिया उन्होंने! चित्र में मां अपने नवजात बच्चे को गोद में ली हुई थी। सब ठीक था। कोई दिक्कत नहीं...

मगर चित्र से विषय ही बदल गया। बच्चे के पोलियो स्वास्थ्य का विषय बन गया!

दरअसल उन्होंने बच्चे का पैर बहुत पतला कर दिया था!🤣

…................................................................

संजीदा विषयों के लिए रियलिस्टिक चित्रांकन ही प्रभावी होता है।"

Wednesday, 4 March 2020

Sunday, 1 September 2019

देवेन पाण्डेय का प्रशंसक से लेखक बनने का सफर #ICUFC


"यह समूह कॉमिक्स से सम्बंधित है,किन्तु मैं यहां अपने द्वितीय उपन्यास से सम्बंधित पोस्ट कर रहा हूँ।
क्यो? क्योकि इस उपन्यास की नींव इसी ग्रुप में पड़ी थी, अब नए सदस्य जुड़ गए है जिन्हें शायद याद नही किन्तु पुराने सदस्यों को अब भी वह समय याद है जब यह ग्रुप विभिन्न पोस्ट और टिप्पणियों से आबाद रहा करता था।
उस समय क्रिएटिविटी अपने चरम पर होती थी। हर सदस्य अपने आप मे कोई न कोई अनूठी बात लिये होता था। अनेक प्रतियोगिताएं होती थी, अनेक फैन्स अपने चित्र, फैन फ़िक्शन इत्यादि यहां शेयर किया करते थे।
काफी पुराने पाठक इस समूह के जरिये दोबारा कॉमिक्स से जुड़े (जिनमे मैं भी शामिल हूँ।) यहां आकर पता चला यह समूह प्रतिभाशाली सदस्यों से भरा हुआ है। यहां से अनेक सदस्य फैन होने से लेकर क्रिएटिव जगत में अपनी अलग पहचान बनाने तक का सफर पूर्ण कर चुके है।  लगभग 6-7 वर्ष पहले जब यह समूह विभिन्न प्रकार की हलचलों से आबाद रहता था उसी समय बाली के कथानक ने जन्म लिया था। अन्य मित्रों को देखकर मुझे भी कुछ लिखने बनाने का मन होने लगा, मैंने भी एजेंट नाइन सीरीज की 3 कॉमिक्स स्वयं बनाई, कथा,चित्र,रंग सभी खुद किये। धुरंधर पाण्डेय नामक चरित्र भी बनाया। वह समय ही अलग स्तर का जोशीला वातावरण लिये हुए था, मुझे याद है #कॉमिक्स-ट्रेंड-फिर-बढ़ाये का अभियान जो हमने आरम्भ किया था😋। उसी समय कुछ बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी मित्रों के साथ एक अलग और ओरिजनल फैन फ़िक्शन बनाने की बात चली, जिसमे हम सभी अपने अपने हुनर या कलाकारी को सबके सामने ला सके ।

यश ठाकुर, मोहित शर्मा, नालिनाक्ष ईशु, आशीष खरे,सुरेश जी,अजय थापा, हरेंद्र सैनी जैसे अनेक मित्रों के साथ बाली नामक चरित्र बनता बिगड़ता रहा☺️ यहां तक कि एक सम्पूर्ण 30 पृष्ठों की कॉमिक्स तक बन चुकी थी।
किन्तु होनी को कुछ और ही मंजूर था, विभिन्न कारणों एवं धीरे धीरे दुनियादारी की व्यस्तताओं के चलते सब अलग होने लगे और फैन फ़िक्शन का सपना सपना ही रह गया। समय ने सबका जोश ठंडा कर दिया, वो बचपना अब समझदारी की परतों तले कही छिप सा गया, जीवन की आपाधापी में प्राथमिकताएं बदलती चली गई। नतीजतन बाली अनेक बार बनते बनते बन्द हो गया। इसी समूह से और अपने फैन फ़िक्शन और लेखन से अनेक लोगो से पहचान हुई जिनमे से कुछ स्थापित लेखक और प्रकाशक तक हैं और मेरा पहला उपन्यास 'इश्क बकलोल'प्रकाशित हुआ, जो मेरी पहली ऑफिशयल साकार रचना थी। इश्क बकलोल को उम्मीद से अधिक पसन्द किया गया और पाठकों एवं समीक्षकों का खूब प्यार मिला। अब यहां आकर फिर से हिम्मत जुटने लगी, बाली जेहन में उछल कूद करने लगा और फिर मैंने प्रकाशक को कॉन्सेप्ट बताया, वे फौरन राजी हो गए और मैंने इस बार बिना किसी अन्य टीम के बाली पर कार्य आरम्भ कर दिया, मुश्किलें फिर आई (जिनके बारे में विस्तार से लेखकीय में लिखा है।) किंतु इस बार पक्का निर्णय कर चुका था। और अंततः बाली 420 पृष्ठों के रूप में सजीव हो चुका था। पौराणिक चरित्रों, कथाओं एवं किवदंतियों पर आधारित यह पात्र अब प्रकाशित हो चुका था। हालांकि मैं डर रहा था कि न जाने पाठक क्या प्रतिक्रिया देंगे, सुपरहिरोइक पात्र और कहानियां विदेश में जितनी प्रचलित है, अपने भारतीय परिवेश में वे उतनी सहज नही हैं। किन्तु इसके पश्चात भी पाठकों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली और मेरा उपन्यास प्री ऑर्डर में ही अस्सी प्रतिशत तक समाप्त हो गया। अमेजॉन पर आउट ऑफ स्टॉक होकर पुनः स्टॉक अपडेट किया गया। दूसरी रिलीज के महीने भर के भीतर दूसरी बार रीप्रिंट करवाया गया।

जिन्होंने पढ़ी उनकी प्रतिक्रिया भी शानदार रही और उन्हें यह कथानक बेहद पसंद आया। और इन सबमे इस समूह का भी बड़ा योगदान है। इस समूह एवं उसके सदस्यों ने सदैव से यहां अनेक सृजनशील एवं प्रतिभाशाली सदस्यों का उत्साहवर्धन किया है। तो बाली की उत्स्फूर्त सफलता के लिए एवं प्रतिसाद के लिये मैं इस समूह के प्रत्येक सदस्य का हृदय से आभारी हूँ। और हां कह सकते है, बाली उपन्यास मेरे कॉमिक्स प्रेम और इस समूह को ट्रिब्यूट है ।😋 (मैं यहां कोई खरीदी बिक्री एक लिंक नही दे रहा हूँ, क्योकि मेरा वह उद्देश्य था ही नही।)"