Thursday, 12 June 2014

ICUFC Update (June 2014)


"नमस्ते! 

विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर अब तक कई कलाकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। अक्सर किसी प्रोजेक्ट से पहले कुछ नाम सोचता हूँ और उनमे जो पहले सोचे होते है वो निश्चित नहीं हो पाते बल्कि जिनकी उम्मीद भी नहीं होती वो कलाकार जुड़ जाते है। इसके पीछे कई कारण होते है उस मौके पर व्यक्ति कहीं और व्यस्त न हो, आपसे व्यक्ति का कैसा व्यवहार है (ऑनलाइन हज़ारो में कुछ ही लोगो को ठीक से समय दिया जा सकता है), प्रोजेक्ट किस तरह का है और कितनी अवधि का है आदि। इसी क्रम में मै कभी डिजिटल आर्टिस्ट राहुल शर्मा, तदम, अमित अल्बर्ट, सुमित सिन्हा और कई अच्छे कलाकारों के नामो पर विचार करने के बाद भी उनके साथ कोई आर्टवर्क, कॉमिकस या कहानी नहीं कर पाया।

ऐसा प्रकाशकों और कलाकारों में भी अक्सर होता होगा की विचार किये गए व्यक्तियों के उलट कोई ऐसा कॉमिक्स से जुड़ गया जिसकी आशा ही नहीं थी। यह व्हाट इफ सोचने मे मज़ा आता है। शायद किसी और ऑफर या निजी वजह से किसी कलाकार ने कोई बड़ी सीरीज़ छोड़ दी हो या कोई कलाकार एक साल लेट हो गया स्नातक होने में नहीं तो क्या पता उसका नाम हमेशा के लिए किसी सुपरहीरो से जुड़ जाता जैसे धीरज वर्मा जी का भेड़िया से, मनु जी का परमाणु और डोगा से। कॉमिक्स में तो इतनी सारी कड़ियाँ है परिकल्पना से लेकर सुलेख तक। कुछ ऐसे समीकरण सोचिये... एक निवेदन है की 2 या ज़्यादा कलाकारों की तुलना में सम्मान से अपनी बात रखें।" 

- Mohit Trendster

Also, Stunt Girl Intro Editorial