Wednesday, 8 June 2016

Fan Archives (Raj Comics Forums)

कॉमिक फैन संजय सिंह ने इंटरनेट आर्काइव वेबसाइट से राज कॉमिक्स फ़ोरम्स के कुछ सेव्ड पेज ढूंढे, जिनमे एक यह पोस्ट उस समय का माहौल दर्शाती है। तब सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अलावा फ़ोरम्स, डिस्कशन बोर्ड्स लोगो के जुड़ने का माध्यम थी। अब सब अपने जीवन मे व्यस्त हैं पर मैं कह सकता हूँ कि इतने वर्षों बाद भी कॉमिक्स फ़ोरम्स, कम्युनिटीज़ के लोग बड़े अपनेपन से मिलते हैं, बातें करते हैं। यह भी नोट कीजिये कि आर.सी. द्वारा फैंस के सुझावों पर विचार किया जाता है, कई बार जो बात फैंस बताते हैं वो पहले से ही मैनेजमेंट के दिमाग में होती हैं बस उन्हें ट्रिगर की ज़रुरत पड़ती है। अजय ने नागराज को दोबारा आतंकवाद से लड़ने भिजवाया। इस पोस्ट पर रिस्पांस ऐसा था कि नागराज के पास कोई ऑप्शन ही नहीं बचा था।  .....अजय की तरह कई फैंस के सुझावों पर विचार किया जाता था। जैसे मुझे याद है कॉमिक के पीछे आईएसबीएन कोड, हर कॉमिक से पहले किरदार और सीरीज का छोटा सा इंट्रो रखने जैसे मेरे कुछ सुझाव माने गए थे तो बहुत अच्छा लगा था। इंटरनेट आर्काइव का लिंक दे रहा हूँ। 



Tuesday, 7 June 2016

Community Buzz



The Vanished Path: A Graphic Travelogue by Bharath Murthy
===============


================


परशुराम शर्मा जी को नागार्जुन एक योद्धा टेलीविज़न सीरियल और शुरुआती चरण में उनके द्वारा लिखे गए नागराज में काफी समानता दिख रही है। क्या उन्हें न्यायालय जाना चाहिए?