नमस्ते! पिछले कुछ वर्षों में लेखकों और कलाकारों के कुछ समूह मिलकर फैन कॉमिक्स और अपने रचे किरदारों पर कॉमिक्स बना रहे हैं। यूएफसी (Ultimate Fans of Comics-UFC), एफएमसी (FAN MADE COMICS-Junoon Never Die), कॉमिक्स ऑर पेशन (Comics Our Passion【COP】), ICUFC comics आदि पर युवा मित्र निरंतर किसी ना किसी आईडिया, आर्ट पर बात कर रहे होते हैं। व्हाट्सप्प पर जाने कितने आईडिया पर ब्रैनस्टोर्मिंग चलती रहती है। यहाँ दो श्रेणियों की कॉमिक हैं एक एडिटेड कॉमिक्स जिनमे पूर्व प्रकाशित पैनल और आर्टवर्क को कहानी के अनुसार एडिट किया गया है, दूसरी में नए कलाकारों, लेखकों द्वारा बनाई गयी कॉमिक्स।
कई बार आपके नोटिफिकेशन में इन ग्रुप्स पर हुई पोस्ट वाली अपडेट दिखती होगी, उसे नज़रअंदाज़ करने की आदत ना डालें। आप सभी से निवेदन है कि कभी-कभार इन ग्रुप्स, कलाकारों की वाल चेक करें और इनके काम, कॉमिक्स को पढ़कर, डाउनलोड कर अपनी राय व प्रोत्साहन देते रहें। #fancomics #fanwork #indie #fmc #ufc #icufc #cop