Thursday, 17 February 2022

बागेश्वर के रवि शंकर

 इस कलाकार का नाम है रवि शंकर और ये बागेश्वर, उत्तराखंड से हैं। काफ़ी समय से आर्ट, ग्राफ़िक डिज़ाइन, और कलरिंग आदि में फ्रीलांस काम कर रहे हैं। इन्हें अक्सर बाहर के इंडीपेंडेंट प्रकाशनों की कॉमिक का काम मिल जाता है जो इनके वीडियो, अपडेट में ये साझा भी करते रहते हैं। इनमें मुझे कुछ हद तक एक और पहाड़ी सीनियर आर्टिस्ट अभिषेक मलसूनी की झलक दिखती है। कुछ साल पहले रवि ने मेरे लिए कुछ काव्य कॉमिक्स पर भी काम किया था।

आजकल आम अपडेट के अलावा ये अपने घर, काम और इलाके से जुड़े व्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं। अगर कुछ समय हो तो ज़रूर देखें - 

https://www.youtube.com/watch?v=EAeoWyozDJs

Tuesday, 1 February 2022

Review: Incognito (Swyambhu Comics)

 

Reviewer - Shahnawaz Khan

मैं कॉमिक रिव्यु नही लिखता हूं। लेकिन इस कॉमिक को पढ़ने के बाद मैं खुद को रोक नही पाया। इतने सालों में किसी कॉमिक से इतनी ज़बरदस्त स्टोरी और ट्रीटमेंट मिली है। आर्टवर्क में थोड़ा पीछे रह गई वरना हर मामले में ये एक मास्टरपीस होती। 40 पेजेज में भर भर के स्टोरी डाली गई है जिससे पेजेज की कमी महसूस नही होती। स्टैंड अलोन इशू है और क्या गज़ब की कहानी है। ऐसा करैक्टर न कभी देखा है ना ही सुना है। सच कह तो ऐसा करैक्टर बनाना अपने आप मे ही एक खोज है। हर कॉमिक लवर के लिए मस्ट रीड है। बस शिकायत है तो आर्टवर्क की जो मैं होप करता हूँ आने वाले टाइम में सही हो जाएगी

My rating 8/10

Sirf artwork aur coloring se maat kha gai warna ye ek 10 out of 10 cheez hai