इस कलाकार का नाम है रवि शंकर और ये बागेश्वर, उत्तराखंड से हैं। काफ़ी समय से आर्ट, ग्राफ़िक डिज़ाइन, और कलरिंग आदि में फ्रीलांस काम कर रहे हैं। इन्हें अक्सर बाहर के इंडीपेंडेंट प्रकाशनों की कॉमिक का काम मिल जाता है जो इनके वीडियो, अपडेट में ये साझा भी करते रहते हैं। इनमें मुझे कुछ हद तक एक और पहाड़ी सीनियर आर्टिस्ट अभिषेक मलसूनी की झलक दिखती है। कुछ साल पहले रवि ने मेरे लिए कुछ काव्य कॉमिक्स पर भी काम किया था।
आजकल आम अपडेट के अलावा ये अपने घर, काम और इलाके से जुड़े व्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर रहे हैं। अगर कुछ समय हो तो ज़रूर देखें -