2011, वो समय ऑनलाइन जमे फैंस के लिए विकट था क्योकि ऑरकुट पर अब लोग जाते नहीं थे और राज कॉमिक्स फ़ोरम्स इत्यादि कम्युनिटीज़ अपने अंतिम चरण में थी। कुछ महीनो तक एक खालीपन लग रहा था जिसे ICUFC ने आते ही भर दिया। असर कुछ ऐसा कि इसके शुरुआती दिनों में कई कलाकारों, क्रिएटिव्स अपना काफी समय यहाँ देते, जिनमे से कुछ अब भी यहाँ नियमित अपडेट्स पोस्ट करते है। सबसे ख़ास बात इस ग्रुप में इंटरनेशनल लोकप्रिय वेबसाइटस रेडिट, टंबलर वाली खूबियां है जहाँ अनेको विचारधाराओं वाले लोग अपनी बातें रखते है। मीठा-कड़वा व अन्य छत्तीसों फ्लेवर्स लिए इस ग्रुप की विविधता इसे आकर्षक और संतुलित जगह बनाती है, जो अक्सर मुझे कई अन्य कम्युनिटीज़, ग्रुप्स पर नहीं दिखती या तुलना में कम लगती है। इस वजह से गूगल सर्च आदि पर ग्रुप की ज़बरदस्त छाप है।
इन वर्षो में ICUFC से अनेको कॉमिक प्रेमियों से जान-पहचान बढ़ी। मेरे रचनात्मक कार्यो के प्रोमोशन के लिए भी यह ग्रुप एक महत्वपूर्ण जगह है, जहाँ से हमेशा मुझे अच्छा रिस्पांस मिला है। कुछ नयी कम्पनीज के प्रोमोशन और पहुँच में ICUFC का महत्वपूर्ण स्थान है। हाँ, बीच-बीच में किन्ही पोस्टस, कमेंट्स पर ग्रुप निंदा और सवालो के घेरे में आया है, पर निरंतर इतनी अधिक गतिविधि होने पर कभी कबार ऐसा हो जाना स्वाभाविक है। यहाँ के नियमित सदस्यों और एडमिन्स को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद और सबसे निवेदन है कि बदलते समय के अनुसार कुछ बदलाव लाते रहें एक्टिविटी और अपडेट्स में ताकि मोनोटोनी से ग्रुप फीका ना पड़े आगे कभी। साथ ही आशा करता हूँ यहाँ से शुरू हुए ICUFC कॉमिक्स में भविष्य में कुछ जान आएगी।
- मोहित शर्मा (ज़हन)
#icufc #mohitness #mohit_trendster
No comments:
Post a Comment