Saturday, 21 January 2017

2017- नए साल की नई उम्मीदों पर राज कॉमिक्स का पुनरोद्धार- संभव या असंभव!

राज कॉमिक्स ने  साल 2016 में सिर्फ 3 सेट निकाले..जो कि उसके अब तक के सफ़र में सबसे कम आंकड़ा है! इसमें सिर्फ 10 नई कॉमिक्स ही रिलीज़ करी गई और वो भी लम्बे समय का इंतज़ार करवाने के बाद!
इस कारण से कई बार यह अफवाह भी फैली कि कहीं राज कॉमिक्स बंद तो नहीं हो रही है! इन अफवाहों को ताकत तब और मिली जब राज कॉमिक्स ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करना तक बंद कर दिया!
यह अलग बात है कि राज वालों ने ना तो इन ख़बरों पर कभी पुरजोर खंडन किया और ना पूरी तरह से इन्हें नकारा!
व्यक्तिगत तौर पर कई बार सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल अपनी अपनी जानकारी को सीमित संख्या में पाठकों से शेयर करते रहते हैं!
लेकिन सोशल मीडिया एक सीमित वर्ग के पाठकों तक ही जरूरी बातें पहुंचा सकता है! और राज कॉमिक्स अपनी इसी कमी की वज़ह से एक बड़े पाठक वर्ग से दूर हो चुकी है...जिसको रोज सोशल मीडिया पर भी एक राज कॉमिक्स का पेज ही जानकारी के लिए मिलता था!
बाजारों से महीनो तक राज कॉमिक्स गायब रहना और कोई खबर ना मिलना...यह सब एक कंपनी की सेहत को कितना नुक्सान दे सकता है, राज कॉमिक्स इसका एक उदाहरण है! जो कि आज सिर्फ अपने एक बंधे बंधाये सीमित पाठक संख्या के भरोसे किसी तरह चल रही है!

बहरहाल नोट्बंदी के बाद शायद अब नए साल में पाठकों को ज्यादा कॉमिक्स मिल सकें!
अगर आपने साल 2016 में आई कोई कॉमिक्स भूलवश ना खरीद पाएं हो तो आज ही इस साईट से आर्डर करें!

2016 में प्रकाशित कॉमिक्स-

DOGA ANSH
ADRISHYA SHADYANTRA
SARVKRANTI
VISHKSHETRA SANRAKSHANAM
MAUT KA BAZIGAR
RAJNAGAR RELOADED
DOGA DHWAST
BRAHMAAND VIKHANDAN
SARVSHAKTI
NIRMOOLAK KRANTI

 www.rajcomics.com



No comments:

Post a Comment