Monday, 26 August 2024

Jhoom Barabar Jhoom, Nasheeli (Gamraj) Short Review

 

Sanjay Singh - "कल गमराज की ये 2 कॉमिक्सों की सीरिज पढी। इनमे से नशीली तो मैंने 1997 मे ही पढ ली थी। दोनो कॉमिक्से लिखी है तरूण कुमार वाही जी ने और चित्रांकन है प्रदीप साठे जी का। झूम बराबर झूम कॉमिक मे बेगपाई-पाई नाम की शराब की कपंनी के खिलाफ गमराज और शंकालू अभियान चलाते है। बाद मे उन्हें पता चलता है कि कपंनी के मालिक का लडका खुद शराब का आदि है। वो उसकी शराब 1 सप्ताह मे छुडाने का संकल्प लेते है, इस वादे के साथ की बदले मे बेगपाई-पाई कपंनी बंद करनी पडेगी।

नशीली मे इस राज का पर्दा फाश होता है कि कैसे बिना किसी मशीन के बेगपाई-पाई शराब का कारोबार करता है। अंत मे यमराज की मदद से सारी मुश्किलें खत्म हो जाती है। दोनो कॉमिक्सों मे अच्छी कॉमेडी है।"

No comments:

Post a Comment