कॉमिक्स करैक्टर लीग 2023 के दोनों फाइनलिस्ट प्रहलाद दुबे और Manoj Kumar Garg 10 मुकाबलों की उठापटक के बाद बेस्ट ऑफ़ थ्री के फाइनल में आमने सामने हैं। यानी जीत का खिताब पाने के लिए इन्हें कुल 12 या 13 मुकाबले लगेंगे। बधाई!
Journey to the CCL Finals
Manoj Kumar Garg - Won: 6, Lost: 3, Tie: 1
Prahalad Dubey - Won - 6:, Lost: 4
Head to Head - (1-1), Manoj (Round 1 by 1% margin), Prahalad (Round 2 by 5% margin)
दोनों प्रतिद्वंदियों में मनोज ने लीग की शुरुआत में काफी बढ़त बना ली थी, वहीं प्रहलाद लगातार 3 करीबी हार मिलने के बाद एलिमिनेट होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की। पहला राउंड ख़त्म होने तक दोनों के बीच केवल एक अंक का अंतर था और दूसरे राउंड के पहले मैच में प्रहलाद ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मनोज को शिकस्त दी। दोनों को पूरी लीग में बाकियों से बेहतर वोट प्रतिशत मिला है और दोनों ही मृदुभाषी हैं, जमकर अपना प्रचार करते हैं। हां, ओवरआल किरदारों का चयन कुछ बेहतर हो सकता था। आगे अगर कोई प्रशंसक ऐसी लीग में हिस्सा लेने की सोचे, तो इन दोनों के इस सफर की केस स्टडी पर ज़रूर गौर करे। अब बेस्ट ऑफ़ थ्री के पहले मैच में मोगली (टीम मनोज) के सामने बिल्लू (टीम प्रहलाद) है। इस मैच को जीतने वाले के पास अहम बढ़त आ जाएगी। दोनों प्रतिद्वंदियों को डेढ़ महीने के मनोरंजन के लिए आभार और जीत के लिए शुभकामनाएं।
========
No comments:
Post a Comment