Top 4 teams after Round 1 of Comics Character League 2023
Sunday, 30 July 2023
Semi-Finalists - Comics Character League 2023 (ICUFC)
Friday, 28 July 2023
Biggest Victories Till Now - Comics Character League (ICUFC)
- 5-Jul-2023 - Chacha Chaudhary (Team 1) def. Professor KK (Team 6) by 77% votes.
Monday, 24 July 2023
CCL - 3 दिन - 3 आर या पार मुकाबले! (25, 26 और 27 July...)
किसने सोचा था कि लगभग महीने भर चलने वाले लीग के पहले दौर में अंतिम 3-4 दिन 6 टीमों का भाग्य तय करेंगे। यह लेख लिखते समय 24 जुलाई के मैच में टीम 8 (Rishabh Tiwari) के विरुद्ध टीम 6 (मोहन रैगर मौर्य) ने अपना सबसे शक्तिशाली पात्र उतारकर टीम 7 (प्रहलाद दुबे) की मुश्किलें कुछ आसान कर दी हैं, जो पहले दौर का अंतिम मैच टीम 6 के विरुद्ध जीतकर अंतिम 4 में आने का प्रयास करेंगे। तब तक टीम 7 के पास डोगा, चंडकाल, नागदंत जैसे शक्तिशाली किरदार होंगे जबकि टीम 6 के पास डॉक्टर स्ट्रेंज के अलावा कुछ अच्छे सहायक किरदार तो हैं, लेकिन अगर प्रहलाद डोगा चुनते हैं तो शायद उन्हें इस लीग में पांचवी हार के बाद 4 अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ेगा। वर्तमान में सातवें स्थान से लगातार 2 मैच जीतकर अंतिम चार में आना प्रहलाद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
Sunday, 2 July 2023
Indian Comics Universe Fan Club Event - Comics Characters League
The much-anticipated Comics Characters League has been announced, set to bring together fans of Indian and foreign comics for an extraordinary showdown! In this unique contest, 8 passionate comic enthusiasts will carefully handpick 15 iconic characters, spanning heroes, side characters, and villains, to participate in intense one-on-one battles. The thrilling clashes will be decided by public voting, making it an event where fans' voices truly matter.
ICUFC द्वारा आयोजित Comics Characters League में अब हमारे पास 8 Teams तैयार हैं जिनका संचालन निम्नलिखित प्रतियोगी करेंगे।
टीम 1 - Prakash Sharma
टीम 2 - Manoj Kumar Garg
टीम 3 - Pritesh Chakraborty
टीम 4 - Saransh Rishi
टीम 5 - Sachin Kumar
टीम 6 - मोहन रैगर मौर्य
टीम 7 - प्रहलाद दुबे
टीम 8 - Rishabh Tiwari
प्रत्येक टीम में कौन कौन से कॉमिक्स कैरेक्टर्स हैं उसके लिए इस google sheet में देख सकते हैं।
आज से टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू होती है। प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिदिन 2 teams आमने सामने होंगी। सभी प्रतियोगी उपरोक्त google sheet की 2nd sheet में अपनी dates नोट कर लें, उसके अनुसार ही प्रतिस्पर्धा होनी है।
प्रतिस्पर्धा के नियम
1) प्रतिदिन जिन दो प्रतियोगियों की team के बीच प्रतियोगिता होनी है वह अपनी टीम के किसी एक कैरेक्टर का नाम घोषित करेगा, जो उस दिन की प्रतियोगिता में उतरेगा। कौन सी टीम पहले नाम घोषित करेगी यह point table के रैंक के अनुसार होगा। यानी जिसकी रैंक ऊपर है निर्धारित करेगा की पहले वो नाम देना चाहता है या सामने वाली विपक्षी टीम को नाम देने को कहता है।
2) ध्यान रहे एक कैरेक्टर एक ही बार वोटिंग में उतारा जा सकता है, इसलिए सोच समझ कर अपने कैरेक्टर का नाम दें। यदि आपको लगता है कि आपका कैरेक्टर जीत सकता है तो उसे उतारें अगर आपको लगता है सामने वाले के कैरेक्टर के जीतने के चांस ज्यादा हैं तो अपना कमज़ोर कैरेक्टर उतार कर अपने स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर को बाद के लिए बचा सकते हैं।
3) नाम देने का समय रात 9 बजे तक है यदि तब तक टीम लीडर नाम देने में असमर्थ रहा तो आयोजकों द्वारा उनकी टीम से कोई भी एक नाम घोषित कर दिया जायेगा।
4) रात 10 बजे उन 2 घोषित नामों के बीच वोटिंग के लिए एक poll का निर्माण आयोजकों द्वारा किया जायेगा। वोटिंग चलने तक टीम लीडर चाहे तो अपने करैक्टर को जिताने के लिए ग्रुप में अपने करैक्टर के बारे में पोस्ट कर ग्रुप मेंबर्स और अपने मित्रों से उसे वोट देने की अपील कर सकता है।
5) वोटिंग की अवधि अगली रात 12 बजे तक होगी। वोटिंग का समय समाप्त होनें पर आयोजकों द्वारा एक स्क्रीनशॉट लेकर उसी poll के comment box में पोस्ट किया जायेगा। उसके बाद कोई वोट मान्य नहीं होगा। उसी स्क्रीन शॉट के आधार पर रिजल्ट घोषित होगा।
6) वोटिंग के विजेता टीम को 2 प्वाइंट मिलेंगे और उसका वोटिंग परसेंटेज का रिकॉर्ड रखा जायेगा। Point Table के लिए उपरोक्त Google Sheet की 3rd शीट देख सकते हैं। वोटिंग टाई होने पर दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिलेंगे।
7) इसी प्रकार सभी टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। और राउंड 1 समाप्त होने पर top 4 टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
8 ) - टीम लीडर्स ने जो अपनी टीम के लिए कैरेक्टर्स चुने हैं, वो चाहें तो उन्हें बदल भी सकते हैं, परंतु बदला वही कैरेक्टर जायेगा जिसकी वोटिंग न हुई हो। बदलने के लिए पहले राउंड में कोई 2 कैरेक्टर, दूसरे राउंड में 2 कैरेक्टर और फाइनल राउंड में 1 कैरेक्टर बदला जा सकता है। कैरेक्टर बदलने के लिए आयोजकों को इसकी सूचना देनी होगी, और बदलने के नियम वही रहेंगे यानी मेन कैरेक्टर के बदले मेन, साइड के बदले साइड और विलन के बदले विलन, RC के बदले RC और other के बदले other।
9) टीम लीडर्स चाहें तो पहला राउंड खत्म होने के बाद eliminate (बाहर) हो चुकी टीम के कैरेक्टर भी ले सकते हैं लेकिन उसके लिए टीम रैंकिंग को प्रायोरिटी मानी जायेगी। इसी तरह दूसरे राउंड के बाद फाइनल में भी 2 एलिमिनेट हुए टीम के कैरेक्टर्स में से बदला जा सकता है।
==============